आगरा. उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा (Agra) में वीर दुर्गादास राठौर (Veer Durgadas Rathore) की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि राष्ट्र (Nation) से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे-नेक रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे. सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश (Bangladesh) वाली गलतियां (mistake) यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे.
बंटेंगे तो कटेंगे…
एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे… pic.twitter.com/Ey4QzpFSRY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2024
सीएम ने दोहराए पीएम मोदी के संकल्प
इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के पांच संकल्प भी दोहराए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करेंगे. अपने वीरों और सैनिकों का सम्मान करेंगे. एकता और एकात्मता के लिए कार्य करेंगे. किसी को भी समाज में विद्वेष फैलाने की छूट नहीं देंगे. जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर तमाम अन्य वादों के आधार पर बांटने वालों से सावधान करेंगे. अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करेंगे.
सीएम योगी ने आगे कहा, “राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर का यही तो संकल्प था. यही कारण है कि उस समय की सबसे बड़ी ताकत से टकराने का एक सबसे बड़ा जज्बा उनके मन में था. बहुत सारे लोग थे, जिन्होंने इन अंग्रेजों और मुगलों के सामने समर्पण कर दिया था. जमींदारी लेने के लिए. कोई पद प्राप्त करने के लिए. याद रखना, उनका नाम इतिहास में ऐसे गुम हो गया, उन्हें कोई पूछता ही नहीं, नाम अगर ले रहे हैं तो वीर दुर्गादास राठौर का. आप जाइए राजस्थान, एमपी कितनी श्रद्धा और सम्मान के साथ उनका नाम लिया जाता है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved