• img-fluid

    शहर में बुधवार को सफाई मित्र रहेंगे छुट्टी पर, जनता उठाएगी झाड़ू

  • August 26, 2024

    • कल गोगानवमी मनाएगा वाल्मीकि समाज, महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधि-अधिकारी और बैंक मैनेजर भी जुटेंगे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई पर

    इंदौर (Indore)। कल वाल्मीकि समाज गोगादेव नवमी मनाएगा और अगले दिन हर वर्ष की तरह सफाई मित्रों को छुट्टी दी गई है। नतीजतन जनभागीदारी से सफाई होगी। जनता के साथ महापौर, अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर भी झाड़ू लगाते नजर आएंगे। बुधवार को सुबह से जनभागीदारी से स्वच्छता महाअभियान सभी 85 वार्डों में चलाया जाएगा, जिसको लेकर महापौर और आयुक्त ने बैठक भी ली, जिसमें कहा गया कि सफाई मित्रों के छुट्टी पर रहने के दौरान स्वच्छता प्रभावित न हो। विभिन्न संगठनों के लोग भी इस अभियान में जुड़ेंगे।

    आयुक्त शिवम वर्मा ने वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री वीर गोगाजी के पर्व पर 28 अगस्त यानी बुधवार को सफाई मित्रों को अवकाश का लाभ दिया है। कल वाल्मीकि समाज गोगानवमी पर्व मनाएगा और अगले दिन अवकाश, जिसके चलते शहर के सभी प्रमुख मार्गों और गली-मोहल्ले, कॉलोनियों में भी पार्षदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा झाड़ू लगाई जाएगी। विभिन्न संगठनों, रहवासी संघों के साथ निगम अधिकारी भी इस महाअभियान में अपना सहयोग देंगे। आयुक्त द्वारा बुलाई गई इस बैठक में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, दिव्यांक सिंह, अभय राजनगांवकर, देवधर दरवई, मनोज पाठक सहित सभी झोनल, स्वास्थ्य, सीएसआई, एनजीओ संस्था सहित अन्य मौजूद रहे। महापौर-आयुक्त ने स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न संगठनो के माध्यम से अभियान में सम्मिलित होने के साथ ही सफाई कार्य के पर्यापत संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में भी विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


    महापौर व आयुक्त ने शहर के समस्त सफाई मित्रों को गोगा नवमी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए, शहर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि निगम के समस्त सफाई मित्र पुरे सालभर मौसम की परवाह किये बिना और पुरी शिददत से सफाई मित्र हमेशा फिल्ड में रहते हुए, सफाई अभियान को जारी रखते है, इस समय हम सभी का दायित्व है कि जिस दिन उनकी छुटटी है, उस दिन हम अपने इंदौर शहर को साफ बनाने के लिये सफाई मित्रो के सम्मान में आइए हम भी उतरे मैदान में और अपने गली, मोहल्ले, वार्ड/झोन/क्षेत्र में स्वच्छता महा जनभागीदारी सफाई अभियान में सम्मिलित हो जनभागीदारी से अभियान को सफल बनावे। शहर के विभिन्न स्थानो पर क्षेत्रीय विधायकगण, पार्षद/ नागरिको/ जनप्रतिनिधियो के साथ ही रहवासी संगठन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियो द्वारा स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान से अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई अभियान मैं सम्मिलित होने की अपील की है।

    Share:

    बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, कोर्ट का बड़ा फैसला

    Mon Aug 26 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बदलापुर (Badlapur) में कथित यौन उत्पीड़न मामले (Sexual Harassment Cases) के आरोपी को कल्याण कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved