रावलपिंडी। पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (fast bowler Naseem Shah) ने रावलपिंडी की बेजान पिच (Rawalpindi’s lifeless pitch) को लेकर हताशा जताई है। उनका कहना है कि अगर तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचें बनाने में हम असमर्थ है तो हम स्पिन ट्रैक (Spin Track) बना सकते हैं।
बता दें, पाकिस्तान (Pakistan) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के आखिरी दिन नतीजा निकलने का कोई चांस नहीं दिख रहा था, मगर बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी और पाकिस्तान की लचर बल्लेबाजी के चलते नतीजा निकला और बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस हार पर विदेश में तो पिचों को लेकर आलोचना हुई, मगर इस बार तो उनके खिलाड़ियों ने भी बेजान पिचों को लेकर खरी-खोटी सुनाई।
नसीम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें सच्चाई को स्वीकार करना होगा, एक के बाद एक सीरीज में हमें इस तरह की बेजान ही पिचें मिल रही हैं। हालांकि ग्राउंडस्टाफ पिच को गेंदबाज़ों की मददगार बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं लेकिन शायद तेज गर्मी की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही। हमें सोचना होगा कि इन परिस्थितियों में हम कैसे होम एडवांटेज हासिल कर सकते हैं, अगर घर में ही आपको मदद नहीं मिलेगी तो फिर टेस्ट में नतीजा कैसे निकलेगा।”
उन्होंने आगे नसीहत देते हुए कहा, “अगर हम उस तरह की पिचें बनाने में असमर्थ हैं जो तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं, तो हमें यह देखना चाहिए कि क्या हम स्पिन विकेट बना सकते हैं। फैंस इस गर्मी में टेस्ट क्रिकेट का आनंद लेने आते हैं, इसलिए आपको उनका मनोरंजन करने की भी जरूरत है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हों और कड़ी मेहनत करने के बावजूद फल नहीं मिल रहा हो। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हमें गंभीरता से सोचने की जरूरत है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved