पटना । पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant singh) ने रविवार को अचानक राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से मुलाकात की है। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच यह मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि एक काम करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे, सीएम बोले हैं कि काम हो जाएगा। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार को एक अर्णे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक वह सीएम आवास में रहे। मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
अनंत सिंह ने यह भी ऐलान कर दिया है कि साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वो भी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम से उनकी मुलाकात अच्छी रही। अनंत सिंह ने कहा, ‘हम मिलने के लिए आए थे। जनता हमको कुछ काम बताई थी। तो वहीं काम करवाने के लिए आए थे कि हमारा काम कर दीजिए। वो बोले हैं कि काम हो जाएगा। जो काम से गए थे वो काम मुख्यमंत्री ने कर दिया।’ हालांकि, इस दौरान अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल को टाल दिया।
आपको बता दें कि आर्म्स ऐक्ट से जुड़े एक मामले में अनंत सिंह को हाल ही में अदालत से बड़ी राहत मिली है और वो जेल से बाहर आ गए हैं। अनंत सिंह की छवि एक बाहुबली नेता की है। जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिह की यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली मुलाकात थी। अनंत सिंह ने सीएम नीतीश की तारीफ की है और भरोसा जताया है कि अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। यहां आपको यह भी बता दें कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी मोकामा से विधायक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved