नई दिल्ली । मथुरा सहित देशभर(All over the country including Mathura) में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी(krishna janmashtami) का त्योहार काफी धूमधाम(The festival is quite a celebration) से मनाया जा रहा है. हालांकि, वृन्दावन (Vrindavan)में जन्माष्टमी मंगलवार यानी 27 अगस्त को मनाई जाएगी. यह भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है. जानकारों का मानना है कि इस बार जन्माष्टमी पर 45 मिनट द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है जो काफी शुभ माना जा रहा है. देशभर में मंदिर और चौक-चौहारे जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के लिए सजकर तैयार हो गए हैं. वहीं, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विशेष भस्म आरती की गई है।
20 घंटे खुला रहेगा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि कृष्ण जन्मस्थान मंदिर जो आमतौर पर 12 घंटे के लिए खुलता है. वो 26 अगस्त को 20 घंटे खुला रहेगा, जिससे भक्त भगवान के निर्बाध दर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भगृह को कंस की जेल के रूप में बदल दिया गया है. अजन्मे के जन्म के दौरान द्वापर युग में मौजूद स्थितियों को दिखाने की कोशिश करेंगे।
सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हुआ उत्सव
संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हो गया है. सबसे पहले ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक और पुष्पांजलि के साथ-साथ मंगला आरती से उत्सव शुरू हो गया है. संत नृत्य गोपाल दास के नेतृत्व में आधी रात को ठाकुर जी के बाल स्वरूप का महाभिषेक होगा. ये समारोह रात करीब 11 बजे से शुरू कर रात करीब 12.40 तक जारी रहेगा. ये उत्सव रात 2 बजे शयन आरती के साथ खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस दिन दो प्रमुख शोभा यात्रा और एक आध्यात्मिक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख बाजारों को कवर करेगी।
সকলকে জানাই শুভ জন্মাষ্টমীর আন্তরিক শুভেচ্ছা ও অভিনন্দন।
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 26, 2024
सीएम योगी ने जन्माष्टमी की बधाई
जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही मथुरा पहुंच चुके हैं. अब सोमवार को उन्होंने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, जय कन्हैया लाल की! कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है।
जय कन्हैया लाल की!
कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन मोहन… pic.twitter.com/GL566csG3m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2024
जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
इस बार भादो कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03.39 से लेकर 27 अगस्त को देर रात 02.19 तक रहेगी. गृहस्थ लोग 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे. इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त मध्य रात्रि 12.00 बजे से लेकर 12.44 बजे तक रहेगा. इसी अवधि में श्रीकृष्ण का जन्म होगा और जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
बांके बिहारी मंदिर में होगी एक हजार भक्तों को अनुमति
इस सबके बीच कुछ दिनों पहले आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने घोषणा की थी कि वृंदावन में जन्माष्टमी के मौके पर भीड़ भाड़ के कारण किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए जन्माष्टमी की रात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में केवल एक हजार भक्तों को मंगला आरती में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. उन्होंने कहा था कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार दूसरे साल प्रतिबंध बरकरार रखा जा रहा है।
समारोह की होगी लाइव-स्ट्रीमिंग
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 16 अगस्त को निर्देश दिया कि मथुरा के सिविल जज के परामर्श से जन्माष्टमी समारोह के दौरान वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में प्रार्थनाओं को लाइव-स्ट्रीम किया जाए।
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
वहीं, जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने कई प्रमुख मंदिरों और शोभा यात्रा के पास वाले रोड को बंद कर दिया है. जन्माष्टमी के प्रमुख कार्यक्रम नई दिल्ली में लक्ष्मी नारायण मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश में इस्कॉन मंदिर, द्वारका सेक्टर 13 और रोहिणी सेक्टर 25, द्वारका सेक्टर 10 के डीडीए ग्राउंड, पंजाबी बाग में जन्माष्टमी पार्क, द्वारका सेक्टर में गोलोक धाम मंदिर में आयोजित किए जाएंगे. 10, छतरपुर में आध्या कात्यानी शक्ति पीठ, प्रीत विहार में गुफा वाला मंदिर और हरि नगर में संतोषी माता मंदिर।
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, तालकटोरा स्टेडियम राउंड अबाउट और पेशवा रोड, मंदिर मार्ग टी-प्वाइंट के बीच मंदिर रोड पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी. शंकर रोड चौराहे से मंदिर मार्ग तक मंदिर लेन भी प्रतिबंधित रहेगी. मंदिर मार्ग के लिए बसों और कमर्शियल वाहनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. शिवाजी स्टेडियम से आने वाली और मंदिर मार्ग की ओर जाने वाली बसों को पंचकुइयां रोड या जीपीओ राउंड अबाउट की ओर मोड़ दिया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि कैलाश के पूर्व में कैप्टन गौड़ मार्ग और अन्य प्रमुख चौराहों पर सोमवार सुबह 8 बजे से 27 अगस्त की दोपहर 1 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और राजा धीरसेन मार्ग के आसपास की सड़कें भी बंद रहेंगी. पंजाबी बाग में, रिंग रोड और आसपास के क्षेत्रों में कमर्शियल वाहनों के लिए डायवर्जन राजा गार्डन क्रॉसिंग, क्लब रोड टी-प्वाइंट और शिवाजी पार्क क्रॉसिंग जैसे प्रमुख बिंदुओं के आसपास लागू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved