इंदौर। महाराष्ट्र (Maharashtra) में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर आज नागपुर (Nagpur) में आयोजित रामटेक लोकसभा एवं नागपुर लोकसभा क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने सहभागिता कर अपने विचार साझा किए।
बंगाल और हरियाणा में संकटमोचक बने विजयवर्गीय अब तीन महीने महाराष्ट्र में रहेंगे
पश्चिम बंगाल और हरियाणा में भाजपा के लिए संकटमोचक बने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अब पार्टी ने नागपुर की 12 सीटों पर भाजपा का झंडा लहराने का जिम्मा दिया है। संघ के गढ़ नागपुर में फिलहाल भाजपा के पास 6 सीट हैं, जबकि 4 सीटें कांग्रेस और 2 एनसीपी के पास है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में यहां की रामटेक लोकसभा से भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। विजयवर्गीय के साथ मंत्री प्रहलाद पटेल और विश्वास सारंग भी अब लगातार तीन महीने तक इन सीटों पर ताकत लगाएंगे महाराष्ट्र में साल के अंत में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इसके पहले ही भाजपा कमजोर सीटों पर दिग्गजों को भेजकर वहां पार्टी को मजबूत करने में लगी है। नागपुर जैसे संघ के गढ़ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved