• img-fluid

    शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान, इमोशनल वीडियो पोस्‍ट जारी किया

  • August 24, 2024

    नई दिल्‍ली । भारतीय(Indian) सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan the batsman)ने शनिवार, 24 अगस्त को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट(International and domestic cricket) से संन्यास का ऐलान (announcement of retirement)कर दिया है। क्रिकेट के मैदान पर ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वनडे फॉर्मेट में दिसंबर 2022 में खेला था, इसके बाद वह लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि धवन आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि उन्होंने वीडियो में आईपीएल से संन्यास की कोई बात नहीं कही है।

    शिखर धवन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद!”

    धवन वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘नमस्कार सभी को! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें हीं नजर आती हैं और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, टीम इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी। जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार…मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी…मदन शर्मा जी जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी।’


    गब्बर ने आगे कहा, ‘एक मेरी टीम जिसके साथ-साथ मैं सालों खेला, मुझे एक परिवार और मिला…नाम मिला और आप सबका प्यार मिला। पर कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है, तो बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं।’

    धवन ने वीडियो के अंत में कहा, ‘और अब जब मैं अपने क्रिकेट के सफर को अलविदा कह रहा हूं, तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं बीसीसीआई-डीडीसीए का जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। मैं खुद से यही कहता हूं भाई तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू अपने देश के लिए खेला और ये मेरे लिए सबसे बड़ी बात है कि मैं खेला…।’

    मिस्टर आईसीसी के नाम से मशहूर शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले जिसमें क्रमश: उन्होंने 2315, 6793 और 1759 रन बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 शतक दर्ज हैं। धवन ने 17 सेंचुरी वनडे में तो 7 टेस्ट में लगाए। टी20 में उनके नाम भारत के लिए कोई शतक दर्ज नहीं है।

    उन्होंने आईसीसी इवेंट में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। वह 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के प्लेयर ऑफ द सीरीज थे, जब भारत इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना था।

    Share:

    अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स धरती पर कब तक लौटेंगी? NASA ने सबकुछ बताया

    Sat Aug 24 , 2024
    नई दिल्‍ली । अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Astronaut Sunita Williams)और बुचविलमोर 6 जून से अंतरिक्ष (Bouchvillemore to Space from June 6)में फंसे हुए हैं। दुनिया जल्द ही पृथ्वी(The world will soon be over) पर उनके वापस आने की उम्मीद कर रही है। हालांकि, नासा का कहना है कि उन्हें अगले कुछ दिन अभी भी अनिश्चितता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved