• img-fluid

    सीतारमण ने कर अधिकारियों से कहा- संदेह को शिकायतों में बदलने से रोकें

  • August 24, 2024

    -वित्‍त मंत्री सीतारमण ने उदयपुर में नए जीएसटी भवन का किया उद्घाटन

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) (Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे करों के संबंध में जनता और व्यापारिक समुदाय द्वारा उठाई गई शंकाओं और चिंताओं का सक्रियता से समाधान करें, इससे पहले कि वे शिकायतों में बदल जाएं।


    वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान के उदयपुर में नए जीएसटी भवन के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में कर-संबंधी मुद्दों से निपटने में निवारक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकारी अधिकारियों को समस्याओं को उस स्तर पर हल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए, जब वे केवल संदेह के स्तर पर हों, बजाय इसके कि उन्हें पूरी तरह से शिकायतों में तब्दील होने दिया जाए।

    उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 के समय से सरकार के मोरेटोरियम और आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) की मदद से छोटे उद्योग संकट से बाहर आ सके हैं। आप अब और आगे बढ़ें और जीएसटी को लेकर आपके मन में कोई संकोच रहना नहीं चाहिए। हमारी ओर से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि सभी जीएसटी सेंट्रल जोन और आयुक्तालयों के पास उचित भवन, कार्य स्थल तथा सुविधाएं हों, क्योंकि ये वे स्थान हैं, जहां अधिकारी करदाताओं से बातचीत करते हैं।

    वित्‍त मंत्री ने कहा कि आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से करदाता की शंकाओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि आयुक्तालयों को सूचना साझा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि इससे शिकायत निवारण में स्वतः कमी आएगी।

    उन्‍होंने राजस्थान के उदयपुर में नए जीएसटी भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद मन्ना लाल रावत, सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक फूल सिंह मीना और सीबीआईसी के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे।

    इससे पहले राजस्‍थान के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के दूसरे दिन उदयपुर पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के ग्वाल झांकी के दर्शन किए, जिसके बाद मंदिर परंपरा के अनुसार रजाई उपरना ओढ़ा कर उनका स्वागत किया गया।

    Share:

    बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने अरीबा फूड्स में 55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

    Sat Aug 24 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Bikaji Foods International Limited) ने उज्जैन स्थित अरीबा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Ariba Foods Private Limited) में 55 फीसदी हिस्‍सेदारी (Bought 55 percent stake) खरीदी है। इस अधिग्रण के बाद अरीबा उसकी सहायक कंपनी बन गई है। इससे बीकाजी की फ्रोजन फूड क्षमताओं और निर्यात क्षमता में वृद्धि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved