• img-fluid

    MP: भिंड में रेस्क्यू के दौरान कुंवारी नदी में नाव पलटने बहे दोनों जवानों की मौत, शव बरामद

  • August 23, 2024

    भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind district) में रेस्क्यू के दौरान नदी में नाव पलटने (boat capsize in river) से बहे दोनों जवानों के शव मिल गए हैं। घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर कनावर के नजदीक हरिदास चौहान (Haridas Chauhan) का जबकि, कनावर से 3 किलोमीटर आगे श्योडा गांव से प्रवीण कुशवाहा (Praveen Kushwaha) का शव बरामद हुआ। ग्वालियर से आई एनडीआरएफ की टीम (NDRF team) उनकी तलाश में जुटी हुई थी। करीब 40 से ज्यादा जवान नदी के साथ ही दोनों किनारों और घटना स्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में खोजबीन में जुटे रहे। इससे पहले, गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट उमेश शर्मा के साथ मारपीट भी की।


    बता दें कि बुधवार शाम को देहात थाना इलाके के कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी के चेक डैम पर एक गाय फंस गई थी। गाय का मालिक विजय सिंह राजावत उसे बचाने गया, लेकिन वह पानी में फंस गया। मदद के लिए उसका भाई सुनील भी नदी में उतरा, लेकिन विजय की डूबने से मौत हो गई। इधर सुनील भी तेज बहाव में फंस गया। यह देखकर सुनील को निकालने कुछ ग्रामीण नदी में उतरे। वे भी पानी में फंस गए।

    इसके बाद एसडीईआरएफ को सूचना दी गई थी। जवानों ने ग्रामीणों को बाहर निकाला, लेकिन रेस्क्यू के दौरान टीम की नाव पलट गई। इस हादसे में प्रवीण कुशवाहा और हरिदास चौहान नाम के दो जवान बह गए। घटना के करीब 23 घंटे बाद दोनों के शव मिले हैं। दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

    घटना बुधवार की है। यहां एक शख्स पानी में डूब रहा था। इस दौरान उसको बचाने में और लोग भी पानी फंस गए थे। बाद में जवानों को रेस्क्यू के लिए आना पड़ा। रेस्क्यू के दौरान जवानों की नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद दो जवान पानी में लापता हो गए थे। अब दोनों जवानों के शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूरी पर बरामद किए गए हैं।

    Share:

    Weather: देश के अधिकांश हिस्सों में हो रही रिमझिम बरसात, MP समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

    Fri Aug 23 , 2024
    नई दिल्ली। देश के अधिकांश राज्यों (Most states) में इन दिनों हल्की से मध्यम बारिश (Light to moderate rain) का दौर जारी है. हालांकि, कुछ राज्यों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (Life is disrupted) हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, गोवा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved