• img-fluid

    श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, साल की पहली 300 करोड़ी हिंदी फिल्म बनी

  • August 22, 2024

    नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) की फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. रिलीज के पहले दिन से ही ‘स्त्री 2’ हर रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रही है. पहले ही ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है. अब 8 दिनों के कलेक्शन के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.

    ‘स्त्री 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में कुल 289 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसी के साथ फिल्म ने राम चरण की फिल्म ‘आआरआर’ के लाइफटाइम कलेक्शन (हिंदी वर्जन) को शिकस्त दे दी थी. अब ‘स्त्री 2’ के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं और सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 10.44 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं.


    बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन के कलेक्शन के साथ ‘स्त्री 2’ ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने भारत में अब तक कुल 299.44 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसी के साथ ये साल 2024 की पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जो 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी है. इसके अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

    वर्कफ्रंट पर श्रद्धा कपूर फिलहाल अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. वे लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करती दिख रही हैं. वहीं राजकुमार राव फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी.

    Share:

    22 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

    Thu Aug 22 , 2024
    1. पश्चिम बंगाल : ममता सरकार का बड़ा ऐक्शन, छात्रों के विरोध के बाद प्रिंसिपल सहित 3 अधिकारी बर्खास्त कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में महिला डॉक्टर (female doctor) के रेप और हत्या के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बुधवार को कॉलेज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved