1. पश्चिम बंगाल : ममता सरकार का बड़ा ऐक्शन, छात्रों के विरोध के बाद प्रिंसिपल सहित 3 अधिकारी बर्खास्त
कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में महिला डॉक्टर (female doctor) के रेप और हत्या के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बुधवार को कॉलेज के चार अधिकारियों हटा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में नियुक्त की गईं प्रिंसिपल, सुपरिटेंडेंट, एडिशनल सुपरिटेंडेंट और चेस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी का ट्रांसफर कर दिया है। अस्पताल के ये अधिकारी हटाए जाएं, इसे लेकर रेप-मर्डर केस में प्रोटेस्ट कर रहे आंदोलनकारी मांग कर रहे थे। आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट की मानें तो आंदोलनकारियों ने बुधवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स से स्वास्थ्य भवन की ओर मार्च किया और एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग में एक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया। आंदोलनकारियों की मांग थी कि वर्तमान प्रिंसिपल सुरहिता पाल और सुपरिटेंडेंट बुलबुल मुखर्जी को पद से हटाया जाए। स्वास्थ्य विभाग ने आंदोलनकारियों की इस मांग को मानते हुए चार अधिकारियों की बदली का निर्णय लिया।
2. जम्मू-कश्मीर के इतिहास में 1987 का चुनाव सबसे विवादित, जब घाटी में हुई थी बंदूकों की एंट्री
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के इतिहास में 1987 का विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) बेहद विवादित माना जाता है। कहा जाता है कि इस इकलौते चुनाव ने जम्मू कश्मीर की तकदीर हमेशा के लिए बदल दी। इसके बाद ही खासतौर से घाटी में बंदूकों की एंट्री हुई। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। साल 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे।
3. ‘मैं खुद अस्पताल के फर्श पर सोया हूं’, CJI चंद्रचूड़ की डॉक्टरों से अपील, कहा- काम पर लौटिए
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital in Kolkata) में लेडी डॉक्टर से मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी गुरुवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की. कोलकाता कांड की सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने डॉक्टरों भावुक अपील की और कहा कि उन्हें काम पर लौटना चाहिए, क्योंकि मरीज उनका इंतजार कर रहे हैं. सीजेआई ने आश्वासन दिया कि काम पर वापस आने के बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच को एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों के वकील ने बताया कि कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में बंगाल की ममता सरकार और सीबीआई ने लेडी डॉक्टर मर्डर केस में आज ही स्टेटस रिपोर्ट दायर की है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने एम्स रेजिडेंट डॉक्टर की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर डॉक्टर काम पर नहीं गए तो वो अनुपस्थित माने जायेंगे. कानून अपने हिसाब से काम करेगा.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में महिला डॉक्टर (female doctor) की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई (hearing) हुई। इस दौरान कोर्ट ने बंगाल सरकार और पुलिस से जमकर सवाल किए। कोर्ट ने कहा कि मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई है। इससे पहले सीबीआई और कोलकाता पुलिस ने सीलबंद लिफाफे में अपनी स्थिति रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी। मामला सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की बेंच के पास है। इसमें जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बीती 20 अगस्त को मामले का स्वतः संज्ञान लिया था।
लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर गए हैं. दोनों बुधवार (21 अगस्त) शाम श्रीनगर पहुंचे. राहुल और खड़गे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करने के लिए जम्मू और श्रीनगर में हैं. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हम यहां कार्यकर्ताओं को चुनाव की जानकारी देने आए हैं. राहुल गांधी सभी विपक्ष को एक साथ लेकर चलना चाहते हैं. हमनें इंडिया गठबंधन के परिणाम देखें हैं. हमने एक तानाशाह को पूर्ण बहुमत हासिल करने से रोक दिया. उन्हें तीन कानून वापस लेने पर मजबूर कर दिया.’
6. TMC सांसद ने सरकार को दिखाया आईना, कहा- कोलकाता रेप कांड के बाद 900 से ज्यादा रेप और हुए
कोलकाता में डॉक्टर से रेप (doctor raped in kolkata) के बाद हत्या मामले में देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा- पिछले 10 दिनों के भीतर ही कोलकाता की घटना के बाद भारत के विभिन्न हिस्सों में 900 ज्यादा रेप की घटनाएं हुई हैं. दुख की बात है कि स्थायी समाधान पर अभी भी काफी हद तक चर्चा नहीं हुई है. TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक्स पोस्ट में लिखा, प्रतिदिन 90 बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज हो रही हैं. हर घंटे 4 और हर 15 मिनट में 1 केस सामने आ रहा है. ऐसे में निर्णायक कार्रवाई की तत्काल जरूरत है. हमें ऐसे मजबूत कानूनों की आवश्यकता है, जो 50 दिनों के भीतर दोषसिद्ध कर सबसे कठोर दंड दे सके. राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए और केंद्र पर एक व्यापक बलात्कार विरोधी कानून के लिए तत्काल दबाव डालना चाहिए, जो त्वरित और सख्त न्याय सुनिश्चित कर सके.
7. पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, इजराइल ने गाजा में उतारे टैंक; ड्रोन से किए घातक हमले
गाजा में बुधवार को इजराइली टैंक और ड्रोन हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। एक अस्पताल के कर्मियों ने इस बारे में जानकारी दी है। हमले मध्य गाजा के दीर अल-बलाह और दक्षिण में खान यूनिस में हुए हैं। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अल-बलाह और खान यूनिस में इजराइली हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, हिजबुल्ला ने बुधवार को 50 से ज्यादा रॉकेट दागे, जिनसे इजराइली कब्जे वाले ‘गोलान हाइट्स’ में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हिजबुल्ला ने कहा कि हमले मंगलवार रात को लेबनान में इजराइल के हमले के जवाब में किए गए है। हमले ऐसे समय में हुए हैं जब एक ही दिन पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के दौरान गाजा में युद्ध विराम समझौता करने के राजनयिक मिशन के तहत मिस्र और कतर में अपने साथी मध्यस्थों से मुलाकात की थी। ईरान और लेबनान में हमास और हिजबुल्ला के दो शीर्ष कमांडर की हाल में निशाना बनाकर हत्या किए जाने से समझौते की आवश्यकता और बढ़ गई है। दोनों कमांडर की हत्या के पीछे इजराइल का हाथ बताया जा रहा है। दूसरी ओर, ईरान और हिजबुल्ला ने दोनों कमांडर की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया है।
8. ‘रणभूमि में नहीं हो सकता किसी भी समस्या का समाधान’, PM मोदी ने पोलैंड में दिया बड़ा संदेश
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पोलैंड की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी का यहां भव्य स्वागत हुआ और उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की है। वहीं, गुरुवार को पीएम मोदी और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने साझा बयान भी जारी किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में योगदान के लिए अपने पोलिश समकक्ष डोनाल्ड टस्क की प्रशंसा की है। वहीं, पीएम मोदी ने पोलैंड से रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने पोलैंड में कहा कि इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की सत्तरवीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने करने का निर्णय लिया है। हम पोलैंड की कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया एंड मेक फोर द वर्ल्ड’ से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं। भारत और पोलैंड अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं। हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियोंका सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य अंतराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है।
9. J&K Chunav: जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने किया कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने विधासनभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन का एलान (Announcement of alliance with Congress) किया है। उन्होंने कहा कि नेकां और कांग्रेस गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया, शाम तक चरणवार सूची प्रकाशित की जाएगी। कांग्रेस ने भी अपने एक्स अकाउंट से गठबंधन की घोषणा की है। जिसमें कहा कि आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि हमारी बैठक हुई। हमारी योजनाएं सही रास्ते पर हैं और हमें उम्मीद है कि गठबंधन अच्छा चलेगा। सीट बंटवारे पर हमारे बीच विचार चल रहा है। आज शाम तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
10. ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, दुष्कर्म की घटनाओं पर जताई चिंता, जानिए क्या लिखा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को देशभर में लगातार सामने आ रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर चिट्ठी लिखी है। सीएम ममता की प्रधानमंत्री को यह चिट्ठी ऐसे समय में सामने आई है, जब कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में राज्य सरकार के रवैये की लगातार आलोचना हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है – ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मैं आपके ध्यान में लाना चाहती हूं कि देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में बलात्कार के साथ हत्या भी की जाती है। यह देखना भयावह है कि देश भर में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले होते हैं। इससे समाज और राष्ट्र का विश्वास और विवेक डगमगाता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इसे समाप्त करें ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved