• img-fluid

    शांति समिति की बैठक में नपा इंजीनियर और आयोजकों में बहस

  • August 22, 2024

    • जन्माष्टमी व शाही सवारी और अगले दिन निशान यात्रा व चालीसवाँ पर्व सामंजस्य से मनाने का निर्णय

    नागदा। प्रशासन ने बुधवार शाम जन्माष्टमी, गोगा नवमी और चालीसवाँ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में त्यौहारों की व्यवस्था को लेकर नपा इंजीनियर और धार्मिक आयोजन के सदस्य बीच तीखी नोंक झोक भी हुई। बाद में समझा बुझाकर मामला शांत हुआ और तय हुआ कि सभी त्यौहार सामंजस्य से मनाए जाएँगे।


    बैठक में 26 अगस्त जन्माष्टमी पर यादव समाज के चल समारोह और भोलेनाथ की सवारी का समय एक जैसा होने पर आपसी बातचीत से समय का सामंजस्य बैठाया। इसी प्रकार 27 अगस्त को देर शाम गोगानवमी पर निकलने वाली निशान यात्रा के रास्ते में चालीसवें पर्व के ताजियों के होने को लेकर दोनों आयोजक पक्षों में समय को लेकर खींचतान रही। एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने दोनों पक्षों के चल समारोह निकलने के समय में थोड़ा परिवर्तन कर सामंजस्य बनाया। बैठक में एसडीएम एसएन सोनी, एडिशनल एसपी, तहसीलदार मुकेश सोनी, सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी, अमित सारस्वत, नगर पालिका सीएमओ घनश्याम मचार, इंजीनियर निलेश पंचोली, शांति समिति के सदस्य और समारोहों के आयोजक उपस्थित रहे। शांति समिति के एक सदस्य के कथन पर नपा इंजीनियर ने नाराजगी जाहिर की। कालभैरव मंदिर से निकलने वाली शाही सवारी के एक समिति सदस्य हरिकिशन लोहरवाल ने नपा इंजीनियर कुछ चेतावनी बड़े लहेजे में यह कह दिया कि अव्यवस्था हुई तो आपको बख्शूँगा नहीं। इतना सुनते ही नपा इंजीनियर निलेश पंचोली भी गुस्से में खड़े हो गए और कहा बख्शूँगा नहीं का क्या मतलब, आप मर्यादा में रहकर बात करें। नपा हर आयोजन में अपना काम पूरी मेहनत और जिम्मेदारी से पूरा करती हैं। माहौल थोड़ी देर तक गर्म रहा।

    Share:

    भीम आर्मी ने नगर बंद से साथ रैली निकाली

    Thu Aug 22 , 2024
    महिदपुर। एस सी -एस टी आरक्षण पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में संपूर्ण भारत बंद के आह्वान पर भीम आर्मी संगठन द्वारा महिदपुर में बैंड का आह्वान कर नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। रैली के दौरान नगर बंद रहा। राष्ट्रपति को विरोध स्वरूप ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से दिया गया। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved