• img-fluid

    बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अब फ्री में होंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, जानें मोहन सरकार कब से रवाना करेगी ट्रेन

  • August 22, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Padesh) सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ (Chief Minister Teerth Darshan Scheme) का आगामी शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 14 सितम्बर से 26 फरवरी 2025 तक प्रदेश के सीनियर नागरिकों (Senior Citizens) को कई शहरों में धार्मिक यात्रा (Religious Travel) कराई जाएगी. धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग द्वारा तीर्थ दर्शन योजना में इस बार नागरिकों को वाराणसी, काशी, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, अयोध्या, द्वारका, जगन्नाथपुरी, शिर्डी और नागपुर जैसे धार्मिक स्थल निर्धारित किए गए हैं.

    इस दौरान 15 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे. योजना का लाभ प्रदेश के ऐसे सीनियर नागरिक को मिलेगा, जो आयकर दाता नहीं है और 60 साल या इससे अधिक आयु के हैं. वहीं महिला तीर्थ यात्रियों के मामले में आयु वर्ग में दो साल की छूट दी गई है. “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” की पहली ट्रेन 14 सितम्बर को उज्जैन से वाराणसी काशी, अयोध्या के लिए रवाना होगी.

    इसमें उज्जैन जिले के 300, सीहोर के 200 और विदिशा के 279 श्रद्धालु यात्रा करेंगे. यह ट्रेन 19 सितम्बर को वापस लौटेगी. वहीं दूसरी ट्रेन 21 सितम्बर को रामेश्वरम के लिए रवाना होगी. इसमें इंदौर से 300, उज्जैन 200 और सीहोर से 279 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 26 सितम्बर को वापस लौटेगी. जबकि मथुरा-वृदावन तीर्थ के लिए 19 सितंबर को मेघनगर से तीसरी ट्रेन रवाना होगी और दो अक्टूबर को वापस लौटेगी. इसमें झाबुआ से 200, रतलाम से 279 और उज्जैन से 300 दर्शनार्थी यात्रा करेंगे.

    इसके अलावा तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाली चौथी ट्रेन उज्जैन से 13 अक्टूबर को कामाख्या के लिए रवाना होगी. इसमें उज्जैन से 300, शाजापुर से 200 और सीहोर से 279 यात्री रवाना होगें. यह ट्रेन 18 अक्टूबर को वापस लौटेगी. योजना के तहत पांचवीं ट्रेन इंदौर से अमृतसर के लिए 21 अक्टूबर को रवाना होगी. इसमें इंदौर से 200, धार से 100, उज्जैन से 200 और शिवपुरी से 279 यात्री रवाना होगें. यह ट्रेन 24 अक्टूबर को वापस लौटेगी.


    वाराणसी और अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए 5 नवंबर को विदिशा से छटवीं ट्रेन 300 यात्रियों के साथ रवाना होगी. इसमें सागर से 279 और दमोह से 200 यात्री शामिल होगें. यह ट्रेन 10 नवंबर को लौटेगी. सातवीं ट्रेन से भोपाल से 13 नवंबर को रामेश्वरम के लिए रवान होगी. इसमें सीहोर से 200 और नर्मदापुरम से 279 तीर्थ यात्री रवाना होगें. यह ट्रेन 18 नवंबर को वापस लौटेगी.मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 21 नवम्बर को आठवीं ट्रेन रीवा से द्वारका के लिए रवाना होगी. इसमें रीवा से 279, सतना से 300 और दमोह से 200 यात्री रवाना होंगे, जो 26 नवम्बर को वापस लौटेंगे.

    वहीं दमोह से 29 नवंबर को नौवीं ट्रेन वाराणसी काशी अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए रवाना होगी, जिसमें दमोह से 279, मैहर से 200 और सतना से 300 यात्री जाएंगे. दसवीं ट्रेन कटनी से 7 दिसम्बर को द्वारका तीर्थ स्थल के लिए 200 तीर्थ यात्री के साथ रवाना होगी. इसमें दमोह से 279 और सागर से 300 यात्री शामिल रहेंगे, यह ट्रेन 12 दिसंबर को लौटेगी.

    योजना के तहत 15 दिसंबर को सतना से ग्यारहवीं ट्रेन में रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिए 279 यात्रियों के रवाना होगी. इसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 यात्री शामिल होंगे. यह ट्रेन 30 दिसंबर को वापस लौटेगी. बारहवीं ट्रेन में उड़ीसा स्थित जगन्नाथपूरी तीर्थ स्थल के लिए 23 दिसंबर को खंडवा से रवाना होगी जो 28 दिसंबर को लौटेगी. इसमें खंडवा से 279, नरसिंहपुर से 200 और जबलपुर से 300 यात्री रवाना होगी.

    वहीं तेहरवीं ट्रेन 31 दिसंबर को बैतूल से कामाख्या तीर्थ स्थल के लिए रवाना होगी. इसमें विदिशा से 300 और दमोह से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 5 जनवरी को वापस लौटेगी. वाराणसी काशी अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए चौदवीं ट्रेन सिवनी से 8 जनवरी को रवाना होगी, जिसमें सिवनी से 279, छिंदवाड़ा से 300 और बैतूल से 200 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 13 जनवरी को वापस लौटेगी.

    छिंदवाड़ा से 16 जनवरी को 200 यात्री के साथ रामेश्वरम के लिए पंद्रहवीं ट्रेन रवाना होगी. जिसमें सिवनी-बैतूल से 200 और पाढुर्णा से 179 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 21 जनवरी को वापस लौटेगी. वाराणसी काशी अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए अनूपपुर से सोलहवीं ट्रेन 279 यात्रियों के साथ 24 जनवरी को रवाना होगी, जिसमें शहडोल से 300 और उमरिया से 200 यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 29 जनवरी को वापस लौटेगी.

    सत्रवीं ट्रेन उमरिया से शिर्डी के लिए 279 तीर्थ यात्री को लेकर 1 फरवरी को रवाना होगी, जिसमें कटनी से 200 और जबलपुर से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 4 फरवरी को वापस लौटेगी. रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिए 7 फरवरी को 18वीं ट्रेन मुरैना से रवाना होगी, जिसमें मुरैना से 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 12 फरवरी को लौटेगी.

    छतरपुर से द्वारका के लिए 15 फरवरी को उन्नीसवीं ट्रेन रवाना होगी, जिसमें छतरपुर से 279, टीकमगढ़ से 200 और उज्जैन से 300 तीर्थ यात्री रवाना होंगे. यह ट्रेन 20 फरवरी को वापस लौटेगी. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की 20वीं ट्रेन नागपुर के लिए भिंड से 279 तीर्थ यात्रियों के साथ 23 फरवरी को रवाना होगी, जिसमें ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 तीर्थयात्री शामिल होगें. यह ट्रेन 26 फरवरी को लौटेगी.

    Share:

    भोपाल में कांग्रेस का SEBI के खिलाफ प्रदर्शन, जीतू पटवारी समेत ये नेता ED ऑफिस में सौंपेंगे ज्ञापन

    Thu Aug 22 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) गुरुवार (22 अगस्त) को बड़ा प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के ऑफिस पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे. इससे पहले कांग्रेसी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से व्यापमं चौराहा, बोर्ड ऑफिस होते हुए अरेरा हिल्स पहुंचकर ज्ञापन देने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved