एमआर-4 के समीप घटना… एफएसएल टीम और पुलिस सबूत जुटाने में लगी
इंदौर। आज सुबह (morning) एक शख्स (one soul) की पेड़ (tree) पर लटकी लाश मिली। उसकी पहचान हो गई है। मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने जांच के लिए एफएसएल (FSL) की टीम को भी बुलाया है। पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दे दी है।
बाणगंगा टीआई लोकेशसिंह भदौरिया ने बताया कि लक्ष्मीबाई नगर के आगे एमआर-4 के किनारे एक पेड़ पर लाश टंगी होने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। मृतक के पास जो दस्तावेज मिले उनके आधार पर उसकी पहचान 50 साल के भागचंद निवासी भगतसिंह नगर दीपमाला ढाबे के पास के रूप में हुई। एफएसएल की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक तौर पर जो सबूत मिले हैं उससे कहा जा रहा है कि मामला आत्महत्या का है। भागचंद के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि उसे किसी प्रकार की समस्या तो नहीं थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या की होगी। शव पर चोट के निशान नहीं हैं, जिससे हत्या की आशंका कम ही है।
रालामंडल के जंगल में भी पेड़ पर लटकी लाश मिली
कल शाम को रालामंडल के जंगल में भी पेड़ पर लटकी लाश मिली, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। तेजाजी नगर टीआई देवेंद्रसिंह मरकाम ने बताया कि सिल्वर स्प्रिंग फेज वन के आगे रालामंडल के जंगल में जीवता पार्क के पास एक बबूल के पेड़ पर लटकी लाश मिली। लाश केबल के तार पर लटकी हुई थी। मृतक की उम्र करीब 35 साल प्रतीत हो रही है। यह मामला भी आत्महत्या का लग रहा है। मृतक नीले रंग के कपड़े पहना हुआ है। उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं, न ही उसके पास किसी प्रकार के दस्तावेज मिले हंै, जिससे उसकी पहचान हो सके। जिले के सभी थानों में मृतक के फोटो पहुंचाए गए हैं, साथ ही गुमशुदा युवकों की भी जानकारी निकाली जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved