• img-fluid

    कल एक ही दिन में 184 लोगों को कुत्तों ने काटा

  • August 21, 2024

    • 14 अगस्त से रक्षाबंधन तक 682 को स्ट्रीट डॉग्स ने नोंचा-काटा
    • एंटीरैबीज का इंजेक्शन लगवाने लाल अस्पताल पहुंचे, पिछले 20 दिनों में डॉग्स ने 2183 लोगों को शिकार बनाया

    इंदौर। नगर निगम द्वारा लगातार की जा रही नसबंदी वाले खोखले और फर्जी दावों के बीच शहर से लेकर इंदौर जिले में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक, खौफ और दहशत जारी है। कल मंगलवार को एक ही दिन में डॉग्स बाइट से घायल 184 पीडि़त लाल अस्पताल हुकमचंद पॉलीक्लिनिक में एंटीरैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। डॉक्टर आशुतोष शर्मा ने बताया कि 14 से 19 अगस्त रक्षाबंधन के बीच 15 अगस्त और 19 अगस्त को अस्पताल में 2 दिन सरकारी अवकाश था। छुट्टी वाले दिनों को छोडक़र 14 अगस्त से लेकर कल तक स्ट्रीट डॉग्स बाइट के शिकार 682 लोगों को एंटीरैबीज के इंजेक्शन लगाए गए। कल एक ही दिन में 184 घायल इलाज कराने आए थे।

    जुलाई माह में भी 3 हजार से ज्यादा
    इस माह 1 अगस्त से अभी तक इन 20 दिनों में जहां 2 हजार से ज्यादा लोग स्ट्रीट डॉग्स की बाइट से घायल हुए हैं, वहीं पिछले माह जुलाई में डॉग्स बाइट के शिकार 3 हजार 148 पीडि़त एंटीरैबीज का इंजेक्शन लगवा चुके हैं।


    सांप, बिल्ली, बंदर, चूहों ने 118 को काटा
    लाल अस्पताल में जहां स्ट्रीट डॉग्स के शिकार सैकड़ों लोग हर दिन इलाज कराने पहुंच रहे हैं, वहीं सांप, बंदर, बिल्ली, चूहों की बाइट से घायल, यानी इनके द्वारा काटे जाने से पीडि़त इलाज कराने पहुंच रहे हैं। अकेले इस माह के इन 20 दिनों में ही बिल्ली, बंदर, चूहों ने भी 118 लोगों को काटा। इसके पहले पिछले माह जुलाई में सांप, बिल्ली ,बंदर चूहों ने 263 लोगों को काटा था।

    प्राइवेट हॉस्पिटल के आंकड़ों का कोई रिकार्ड नहीं
    लाल अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार 1 अगस्त से 20 अगस्त तक 2 हजार 183 लोग स्ट्रीट डॉग्स की बाइट का शिकार बन चुके हैं। यह आंकड़े जिला स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सिर्फ एक सरकारी लाल अस्पताल के हैं। इन आंकड़ों में प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले घायलों की संख्या शामिल नहीं है। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास निजी अस्पताल में स्ट्रीट बाइट के घायलों का कोई रिकार्ड नहीं है।

    1 जुलाई से 20 अगस्त तक के आंकड़े
    लाल अस्पताल में 1 जुलाई से 20 अगस्त तक स्ट्रीट डॉग्स, सांप, बंदर, बिल्ली, चूहों द्वारा काटने से पीडि़त इतने लोग इलाज कराने पहुंचे-
    इन्होंने काटा जुलाई अगस्त
    स्ट्रीट डॉग्स 3148 2183
    सांप 0002 0000
    बंदर 0050 0033
    बिल्ली 0105 0042
    चूहे 0106 0043

    Share:

    नाबालिग से पहले रेप, फिर धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने का दवाब

    Wed Aug 21 , 2024
    कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi of Uttar Pradesh) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाबालिग लड़की के साथ पहले रेप (Rape) किया गया. फिर उसके ऊपर धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपनाने का दवाब (Pressure to convert to Islam) भी बनाया गया. आरोप है कि आरोपी युवक जान से मारने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved