• img-fluid

    छतरपुर : बागेश्वर धाम जा रहे भक्तों की आटो ट्रक में घुसा, सात लोगों की मौत

  • August 20, 2024

    छतरपुर। छतरपुर (Chhatarpur) जिले में बागेश्वरधाम (Bageshwar Dham ) दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों (devotees) से भरी टैक्सी (Taxi) और ट्रक (truck) में जोरदार भिड़ंत हुई। जहां इस भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की ही मौत हो गई। पांच लोग मौके पर ही मारे गए। वहीं 4 गंभीर घायल हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों और मृतकों में बच्चे और बूढ़े सभी शामिल हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।



    जानकारी के मुताबिक घटना NH 39 की तड़के सुबह 5 बजे कदारी के पास की बताई जा रही है। जहां छतरपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर बागेश्वर धाम जा रही टैक्सी क्रमांक UP 95 AT 2421 और ट्रक PB 13 BB 6479 में जोरदार भिड़ंत हो गई। ऑटो सवारी पासिंग से 4 गुना ज्यादा लोड थी और बताया जा रहा है कि टैक्सी वाले ने ही ट्रक में पीछे से टक्कर मारी है। वहीं आशंका यह भी जताई जा रही है कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक के पीछे बराबर से चल रही टैक्सी पीछे से टकरा गई और यह भीषण हादसा हो गया।

    टना और मामले की जानकारी लगाने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से 12 श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया। मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची शामिल है। सामने आई जानकारी के अनुसार हादसे में ऑटो चालक प्रेम नारायण कुशवाहा सहित जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका (उम्र डेढ़ साल) की मौत हुई है। ये सभी श्रद्धालु फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

    Share:

    यूपी के गोंडा में जीजा की छेड़छाड़ से तंग आकर दो बहनों ने लगा नदी में छलांग

    Tue Aug 20 , 2024
    गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (Gonda district) में रक्षाबंधन के मौके पर दो सगी बहनों ने नदी में कूदकर जान दे दी. मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र (Nakapur Kotwali area) के तामापार मिश्रौलिया गोफ़ा गांव का है. जीजा की धमकी से परेशान दोनो बहनों ने सुबह-सुबह गांव के पास बह रही विसुही नदी में कूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved