• img-fluid

    पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 27 तक नामांकन

  • August 20, 2024


    जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दस वर्ष बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले चरण (first phase) के चुनाव के लिए अधिसूचना (Notification) मंगलवार को जारी होगी। इसी के साथ उम्मीदवारों के नामांकन (nomination) भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग मतदाताओं की फाइनल सूची भी इसी दिन प्रकाशित करेगा।


    पहले चरण में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के लिए 27 अगस्त तक नामांकन भरे जाएंगे। 28 को पर्चों की जांच होगी और 30 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते है। 19 सितंबर को मतदान होगा। वहीं इन इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती भी शुरू कर दी गई है।

    पहले चरण में यहां मतदान
    पुलवामा के पांपोर, त्राल, राजपोरा, अनंतनाग के डोरू, कोकरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, बिजबिहाड़ा, शांगस, पहलगाम, शोपियां के जैनपोरा व शोपियां, कुलगाम के डीएच पोरा, कुलगाम व देवसर, रामबन के रामबन व बनिहाल, किश्तवाड़ के इंदरबल, किश्तवाड़, पाडर और डोडा के भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम सीटों के लिए चुनाव होगा।

    महबूबा की बेटी इल्तिजा को बनाया बिजबिहाड़ा का प्रभारी
    जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आठ विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। बिजबिहाड़ा की पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि इन प्रभारियों को ही अंतिम मौके पर पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी। इल्तिजा मुफ्ती विधानसभा चुनाव से अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को इन प्रभारियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक बुलाई थी। बैठक में चुनाव आयोग की तीन चरणों में चुनाव करवाने की घोषणा का स्वागत किया गया। संवाद

    इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और नौकरशाही में बड़े पैमाने पर किए गए फेरबदल की अलोचना करते हुए चुनाव की निष्पक्षता के बारे में चिंता जताई गई। इल्तिजा ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से होने चाहिए। बैठक के बाद पीडीपी पार्टी प्रवक्ता ने आठ प्रभारियों की सूची जारी की। इसके साथ ही राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि इन प्रभारियों को ही अंतिम मौके पर पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी। सामान्य तौर पर मान्यता है कि जिन लोगों को हलकों का प्रभारी बनाया जाता है वही उस क्षेत्र से प्रत्याशी होते हैं।

    पुलवामा से वाहिद अनंतनाग से बेग प्रभारी
    अनंतनाग पूर्व से अब्दुल रहमान वीरी
    देवसर सेे सरताज अहमद मदानी
    अनंतनाग से डॉ. महबूब बेग चार-शरीफ से जीएन लोन हंजूरा बिजबिहेड़ा से इल्तिजा मुफ्ती
    वाची से जीएच मोहिउद्दीन वानी पुलवामा से वाहिद-उर-रहमान पर्रा
    त्राल से रफीक अहमद नाइक को प्रभारी बनाया

    Share:

    यूपी : बहराइच में युवक ने बाइक की चाभी न देने पर पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

    Tue Aug 20 , 2024
    बहराइच । यूपी (UP) के बहराइच (Bahraich) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक देर रात बाइक की चाभी (bike key) न दिए जाने पर एक युवक (young man) ने पेट्रोल (Petrol) शरीर पर डालकर आग लगा ली। जिससे अफरातफरी मच गई। लोगों ने कंबल डालकर आग बुझाई। तब तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved