भोपाल: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (mohan yadav) ने नागदा में लाड़ली बहन आशा बौरासी के निवास पर अचानक पहुंच गए. बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री ने उपहार भेंट कर लाड़ली बहना योजना की जानकारी ली. भाई-बहन के बीच प्रेम और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन भारत की समृद्ध संस्कृति का अहम हिस्सा है. बता दें कि इस खास दिन CM मोहन ने बहनों को सरप्राइज दिया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रक्षाबंधन के अवसर पर अचानक नागदा के बादीपुरा आजादपुर स्थित लाड़ली बहन आशा बौरासी के निवास पर पहुंचे. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लाड़ली बहना आशा बौरासी ने मुख्यमंत्री का घर में स्वागत किया. बहनों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया. इस दौरान सीएम मोहन से सेल्फी भी ली.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों को उपहार भेंट करते हुए लाड़ली बहना योजना की राशि प्राप्त होने की जानकारी भी ली. इसके बाद उन्होंने लीलाबाई के निवास पर भी पहुंचकर रक्षासूत्र बंधवाया और उपहार भेंट किया. बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से उज्जैन में मुलाकात की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved