नई दिल्ली। ठगी के मामले (fraud cases) में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को ठग कहे जाने पर उसके वकील ने दिल्ली (Delhi) के पूर्व उप मुख्यमंत्री (former Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कानूनी नोटिस (Legal notice) भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि सिसोदिया अपमानजनक आरोपों और टिप्पणियों को बिना शर्त वापस लें और नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर सार्वजनिक माफी मांगे। ऐसा नहीं करने पर सुकेश उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
सुकेश के वकील ने नोटिस के जरिए बताया कि उनके मुवक्किल एक विचाराधीन कैदी हैं, जो वर्तमान में मंडोली जेल नंबर 13 में बंद हैं। मनीष सिसोदिया को भेजे कानूनी नोटिस में वकील ने कहा कि 13 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपने हमारे मुवक्किल के खिलाफ टिप्पणी की है। अखबारों के जरिए पता चला कि उसमें आपने कहा कि जब कोई ठग सुकेश पत्र लिखता है, तो तिहाड़ प्रशासन उसे विधिवत रूप से उपराज्यपाल के कार्यालय में जमा करता है। उपराज्यपाल भी तुरंत उस पर कार्रवाई करते हैं, लेकिन जब दिल्ली के मुख्यमंत्री पत्र लिखते हैं, तो उपराज्यपाल तिहाड़ अधिकारियों से कहते हैं कि वे उसे उन्हें न भेजें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved