• img-fluid

    35 साल बाद फिर रिलीज होने जा रही हो रही ‘मैंने प्यार किया’

  • August 19, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और भाग्यश्री (Salman Khan and Bhagyashree) की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। ये फिल्म 80 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में सलमान और भाग्यश्री (Salman Khan and Bhagyashree) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके गाने भी सुपरहिट रहे थे। इस मूवी ने दोनों स्टार्स को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ‘मैंने प्यार किया’ को देखना आज भी लोग पसंद करते हैं।



    प्रेम के किरदार से हिट हुए थे सलमान
    सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ 80 के दर्शक के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। इस फिल्म में सलमान खान ने प्रेम नाम का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं, भाग्यश्री, सुमन के रोल में थी, जो एक सिंपल लड़की थीं। सुमन और प्रेम के पिता बचपन के दोस्त थे, लेकिन उनके बीच अमीरी और गरीबी की ऊंची दीवार थी। इसी दीवार की वजह से प्रेम के पिता ने सुमन को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिया था। इस फिल्म ने सलमान के करियर को न सिर्फ ऊंचाई दी, बल्कि ये उन्हें सक्सेस तक ले जाने की पहली सीढ़ी साबित हुई। ऐसे में अब मेकर्स ने फैंस के लिए एक खास एलान किया है। ये फिल्म रिलीज के 35 साल बाद फिर से रिलीज होने जा रही है।

    ‘मैंने प्यार किया’ एक बार फिर होने जा रही रिलज
    राजश्री फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मैंने प्यार किया’ के दोबार रिलजी करने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने स्टार्स की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि ‘मैंने प्यार किया’ मूवी को थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया जाएगा।

    सलमान खान और भाग्यश्री की दोस्ती और प्यार से सजी ये फिल्म 23 अगस्त को री-रिलीज होगी। लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है। वो ये कि फिल्म को पीवीआर और सिनेपॉलिस में ही रिलीज किया जाएगा। इस खबर से फैंस काफी खुश हैं। यही नहीं भाग्यश्री ने भी फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर खुशी जाहिर की है।

    Share:

    बांग्लादेश : हिंदुओं पर हमले जारी, ढाका कॉलेज के हॉस्टल में घुसे कट्टरपंथी, मूर्तियां तोड़ीं

    Mon Aug 19 , 2024
    ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में कार्यवाहक सरकार (caretaker government) के मुखिया मोहम्मद यूनुस (mohammed yunus) के दावों और सुरक्षा के भरोसे के बावजूद हिंदुओं (Hindus) पर हमले थम नहीं रहे हैं। इस्लामिक कट्टरपंथियों ने ढाका कॉलेज (Dhaka College) के हिंदा छात्रावास पर हमला कर मंदिर और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है। हमले के दौरान छात्रावास के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved