• img-fluid

    रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को एक और तोहफा, बसों में फ्री कर सकेंगे सफर

  • August 18, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में रक्षाबंधन उत्सव मना रहे हैं. इस दौरान उनकी सरकार ने बहनों को विशेष तोहफा देने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में भोपाल नगर निगम ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात दी है. रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 6 से रात 9 बजे तक महिलाएं सिटी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी.

    मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 6 से रात 9 बजे तक महिलाएं भोपाल की किसी भी सिटी बस में मुफ्त में सफर करेंगी. बता दें राजधानी भोपाल में कुल 25 रूटों पर 368 सिटी बसें चलती है. हालांकि इनमें से 140 बसें पिछले एक महीने से बंद हैं. ऐसे में बाकी 228 बसों में महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी.


    बता दें राजधानी भोपाल में चलने वाली सिटी बस पूरे भोपाल को कवर करती है. बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, कटारा हिल्स, बैरागढ़, चिचली कोलार रोड आदि स्थानों पर सिटी बसों का संचालन होता है.

    बता दें भोपाल में चलने वाली सिटी बसों में प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें 60 प्रतिशत पुरुष, जबकि 40 प्रतिशत महिलाओं की संख्या होती है. हालांकि रक्षाबंधन वाले दिन महिला यात्रियों की संख्या सिटी बसों में 70 प्रतिशत से भी अधिक हो जाती है. ऐसे में नगर निगम द्वारा महिलाओं को दी जा रही है इस सौगात से उन्हें लाभ होगा. जिसको लेकर भोपाल नगर निगम महापौर का कहना है कि रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है. बहनों को नगर निगम की तरफ से मुफ्त सफर की सौगात दी जा रही है.

    Share:

    MP के किसानों को मिलेट्स की खेती पर मिलेगी इतनी प्रोत्साहन राशि, सरकार का तोहफा

    Sun Aug 18 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Government) किसानों को खेती करने के लिए लगातार बढ़ावा दे रही है. सरकार मिलेट्स (Millets) को लेकर भी सजग है. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि एमपी सरकार (MP Government) मोटा अनाज की खेती को बढ़ाने के लिए प्रति किलो 10 रुपये की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved