• img-fluid

    झारखंड : चंपई सोरेन के BJP में जाने की शुरू हुई अटकलें, जाने क्‍या बोले बीजेपी नेता दीपक प्रकाश

  • August 18, 2024

    नई दिल्‍ली । झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम और मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) के बीजेपी (BJP) में जाने की अटकलें लगाई जा रही है. इन अटकलों पर राज्य के पूर्व बीजेपी चीफ दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) का कहना है कि इस बारे में उन्हें कुछ आइडिया नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स सुनी हैं लेकिन इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन अच्छा काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सबकुछ केंद्रीय लीडरशिप पर निर्भर करता है.

    झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा, “वह (चंपई सोरेन) का एक बड़ा व्यक्तित्व हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की 3.5 करोड़ जनता उनके काम से खुश थी, लेकिन जिस हिसाब से उन्हें सीएम पद से हटाया गया, वो दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा सेटबैक था कि उन्हें सीएम पोस्ट से हटाया गया. आखिर उनकी क्या गलती थी?


    हेमंत सोरेन के जेल से आने के बाद गया चंपई सोरेन का पद!
    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर बीजेपी में जाने की अटकलें तब लगाई जाने लगी है, जब हेमंत सोरेन के जाने से आने के बाद उन्हें सीएम पद से हटा दिया गया था. दरअसल, कथित जमीन घोटाला से संबंधित मामले में हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें सीएम पद से हटाकर हेमंत सोरेन सीएम बन गए. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

    ‘अपमानित’ महसूस कर रहे चंपई सोरेन
    भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तारी और फिर जमानत पर रिहाई सहित उथल-पुथल भरे दौर के बाद हेमंत सोरेन फिर से सीएम बने हैं. उनकी वापसी के बाद, JMM में आंतरिक तनाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, खासकर पार्टी के भीतर नेतृत्व और वफादारी को लेकर. कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन को इसलिए पद से हटाया गया, ताकि हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता बनाया जा सके – जिसे कथित रूप से वह अपने अपमान के तौर पर देख रहे हैं.

    Share:

    पाकिस्तान के लिए शर्मिंदगी, तालिबान ने की टीटीपी और पाकिस्तानी सेना के बीच मध्यस्था की पेशकश

    Sun Aug 18 , 2024
    इस्लामाबाद: अफगान तालिबान (Afghan Taliban) के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने पाकिस्तान तालिबान (TTP) और इस्लामाबाद (Islamabad) के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है। उन्होंने टीटीपी को पाकिस्तान (Pakistan) का आंतरिक बताया लेकिन साथ ही कह कि अगर पाकिस्तान सरकार चाहे तो अफगान तालिबान मध्यस्थता (mediate) कर सकता है। तालिबान के प्रभाव वाला टीटीपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved