• img-fluid

    100 दिन में 11 लाख दीदियों को बनाएंगे लखपति… शिवराज ने बुधनी-विदिशा की जनता का जताया आभार

  • August 17, 2024

    भोपाल। केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को विदिशा-रायसेन लोकसभा क्षेत्र (Vidisha-Raisen Lok Sabha constituency) के बुधनी और रेहटी (Budhni and Rehti) में आयोजित तिरंगा यात्रा निकाली। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आपने भरपूर स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद मुझे दिया है। बुधनी और विदिशा की आवाज़ पूरे हिन्दुस्तान में बुलंद हुई है। मैं इस प्यार का कर्ज उतारने में जी-जान लगा दूंगा, अपनी अंतिम सास तक जनता की सेवा करूंगा क्योंकि मैं आपके लिए मंत्री नहीं बल्कि सेवक हूं। वहीं बहनों ने अपने भैया शिवराज को विशाल राखी भेंट की और कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। बुधनी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया और हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिंदगी बदल गई। मध्यप्रदेश की बहनों का तो इस योजना का लाभ मिला ही है, लेकिन अब महाराष्ट्र में भी ये लाड़की बहीण योजना के नाम से शुरू की गई है। केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यों में बहनों के लिए योजना शुरू की गई है। बहनों अब तुम्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।


    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, स्व-सहायता समूह के माध्यम से हर बहन की सालाना आय 1 लाख रूपए से ज्यादा करना है और उन्हें लखपति क्लब में शामिल करना है। चौहान ने कहा कि, 25 अगस्त को महाराष्ट्र में लखपति दीदी कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उपस्थित रहेंगे। हमने तय किया था कि, 100 दिन में 11 लाख दीदियों को और लखपति बनाएंगे, वो 11 लाख की संख्या 25 तारीख को पूरी हो जाएगी। उसके बाद भी ये अभियान चलता रहेगा। स्वयं-सहायता समूहों के माध्यम से कई नये काम शुरू करके बहनों की आमदनी बढ़ाते जाएंगे ताकि बहनें गरीब न रहें। बहनों की आंखों में आंसू नहीं चेहरे पर मुस्कुराहट रहेगी।

    चौहान ने कहा कि, मैंने 15 अगस्त पर लाल किले पर दिए गए सभी प्रधानमंत्रियों के भाषण पढ़े। ताकि ये देख सकूं कि, प्रधानमंत्री ने किसानों के बारे में क्या-क्या कहा है, लेकिन जब मैंने भाषण पढ़े तो आश्चर्यचकित हो गया। पंडित जवाहर लाल नेहरू जी लगभग 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे लेकिन उन्होंने इन 17 सालों में कभी भी लाल किले की प्राचीर से किसानों के लिए किसी विशेष पैकेज या पॉलिसी पर चर्चा नहीं की। स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने भी कभी किसानों को लेकर कोई विशेष चर्चा नहीं की। क्योंकि, इनके दिल में ही किसान नहीं है तो जुबान पर किसान कैसे होगा। वहीं नरेन्द्र मोदी जी की पहली प्राथमिकता केवल किसान है। किसानों का कल्याण और उनका विकास मोदी जी और हमारी सरकार का संकल्प है।

    Share:

    Just before the Haryana elections, 4 MLAs resigned in 24 hours

    Sat Aug 17 , 2024
    Haryana: Assembly elections have been announced in Haryana on 90 seats in a single phase on October 1 in the state and the results will be declared on October 4. With the announcement of the election, there is a stampede in the Jannayak Janata Party (JJP). In the last 24 hours, 4 MLAs have resigned […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved