डेस्क: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने गंभीर चिंता जताई है. सद्गुरु ने कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या को मानवता के लिए बहुत ही खतरनाक बताया है. उन्होंने इस रेप और मर्डर कांड के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को अहम सुझाव भी दिया है.
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ भयानक अपराधों से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय एजेंसी की स्थापना की जानी चाहिए. सद्गुरु ने कहा कि कोलकाता बलात्कार कांड जैसी घटना को धड़कते दिल वाला कोई भी नागरिक यूं ही होते हुए नहीं देख सकता, यह बहुत भयानक है. उन्होंने कहा कि इसके दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ भयावह बलात्कार की घटना के मद्देनजर ऐसी राष्ट्रीय एजेंसी की स्थापना करने पर जोर दिया है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच और कार्रवाई के लिए समर्पित हो. उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए राज्यों की एजेंसियों के पास शक्तियां पर्याप्त नहीं हैं.
उनका यह बयान बढ़ते सार्वजनिक आक्रोश और भारत में महिलाओं की सुरक्षा के लिए और अधिक कड़े उपायों की मांग के बीच आया है.उन्होंने कड़े शब्दों कहा कि अब समय आ गया है कि इस देश में महिलाओं के खिलाफ सबसे भयानक अपराधों को संबोधित करने के लिए राज्य की एजेंसियों से परे एक राष्ट्रीय एजेंसी हो, क्योंकि अभी जो हो रहा है वह राष्ट्र के साथ एक क्रूर मजाक है.
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश एक और क्रूर अपराध के परिणामों से जूझ रहा है, व्यवस्थागत बदलाव की मांग तेज होती जा रही है. ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार रखने वाला एक केंद्रीकृत निकाय पूरे देश में महिलाओं के लिए त्वरित न्याय और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved