• img-fluid

    महिला अपराध पर एक्शन के लिए बने राष्ट्रीय एजेंसी… सद्गुरु वासुदेव ने की मांग

  • August 17, 2024

    डेस्क: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने गंभीर चिंता जताई है. सद्गुरु ने कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या को मानवता के लिए बहुत ही खतरनाक बताया है. उन्होंने इस रेप और मर्डर कांड के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को अहम सुझाव भी दिया है.

    सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ भयानक अपराधों से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय एजेंसी की स्थापना की जानी चाहिए. सद्गुरु ने कहा कि कोलकाता बलात्कार कांड जैसी घटना को धड़कते दिल वाला कोई भी नागरिक यूं ही होते हुए नहीं देख सकता, यह बहुत भयानक है. उन्होंने कहा कि इसके दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.


    सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ भयावह बलात्कार की घटना के मद्देनजर ऐसी राष्ट्रीय एजेंसी की स्थापना करने पर जोर दिया है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच और कार्रवाई के लिए समर्पित हो. उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए राज्यों की एजेंसियों के पास शक्तियां पर्याप्त नहीं हैं.

    उनका यह बयान बढ़ते सार्वजनिक आक्रोश और भारत में महिलाओं की सुरक्षा के लिए और अधिक कड़े उपायों की मांग के बीच आया है.उन्होंने कड़े शब्दों कहा कि अब समय आ गया है कि इस देश में महिलाओं के खिलाफ सबसे भयानक अपराधों को संबोधित करने के लिए राज्य की एजेंसियों से परे एक राष्ट्रीय एजेंसी हो, क्योंकि अभी जो हो रहा है वह राष्ट्र के साथ एक क्रूर मजाक है.

    उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश एक और क्रूर अपराध के परिणामों से जूझ रहा है, व्यवस्थागत बदलाव की मांग तेज होती जा रही है. ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार रखने वाला एक केंद्रीकृत निकाय पूरे देश में महिलाओं के लिए त्वरित न्याय और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है.

    Share:

    लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लोरीन गैस लीक हुई, खाली करवाया 1.5 KM का इलाका

    Sat Aug 17 , 2024
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर फ्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. लखनऊ में सरोजनीनगर एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट में गैस के रिसाव से एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया. आनन-फानन में मौके से लोगों को बाहर निकाला गया. इस घटनाक्रम में एयरपोर्ट के कर्मचारियों के बेहोश होने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved