• img-fluid

    सिल्वर मेडल हाथ से फिसला, फिर भी विनेश फोगाट बोलीं- मैं बहुत भाग्यशाली हूं

  • August 17, 2024

    नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के सफर का दुखद अंत हुआ था. वो फाइनल में जगह बनाने कामयाब हुई थीं. इसके बावजूद उन्हें कोई मेडल नहीं मिला था. फाइनल मुकाबले से पहले उनके वेट कैटेगरी के मुकाबले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था.

    उन्होंने खेल की अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में सिल्वर मेडल के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए विनेश को खाली हाथ देश वापस लौटना पड़ा है. इसके बावजूद दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान खुद को भाग्यशाली बताया.

    विनेश फोगाट जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं तो एक चैंपियन की तरह उनका स्वागत किया गया. भारतीय पहलवान के के लिए सैकड़ों लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी इस दौरान मौजूद रहे. इसके अलावा उनकी मां भी वहां गई थीं. वहीं उनकी दोस्त साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी उन्हें रिसीव करने के लिए गए हुए थे.


    विनेश साक्षी मलिक को देखते ही उन्हें पकड़कर रोने लगीं. खाली हाथ लौटने के बावजूद हर कोई उन्हें चैंपियन बता रहा था. इसके बाद जब वो अपनी गाड़ी पर बैठीं तो मीडिया ने उनसे पूछा वो कैसा महसूस कर रही हैं. इस पर विनेश ने पूरे देश को धन्यवाद कहा और बोलीं कि वो बहुत ही भाग्यशाली हैं. दरअसल, विनेश ने जब लोगों की भीड़, समर्थकों का प्यार और अपने दोस्तों को देखा तो वो भावुक हो गईं.

    विनेश के कोच वूलर एकॉस इसके पहले खुलासा कर चुके हैं कि मेडल नहीं मिलने के बावजदू वो पेरिस में काफी खुश थीं. उन्होंने डिस्क्वालिफाई होने के बाद अपने कोच से कहा था कि दुनिया की बेस्ट पहलवान जापान की युई सुसाकी को हराकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है. वो साबित कर चुकी हैं कि वो भी बेस्ट पहलवानों में से एक हैं.

    Share:

    MP: नीमच में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप को मारी टक्कर, तीन की मौत, छह घायल

    Sat Aug 17 , 2024
    नीमच। नीमच (Neemuch) नयागांव मार्ग (Nayagaon Road) पर स्थित घसूंडी चौराहे के पास सुबह 6 बजे एक सड़क हादसे (Road Accidents) में पिकअप (pickup) सवार 2 लोगों और पुलिस वाहन (police vehicle) के निजी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो आरक्षक (two constables) सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved