• img-fluid

    इंदौर : विजय नगर और भंवरकुआं डेंगू पीडि़त मरीजों के हॉट स्पॉट सेंटर बने

  • August 17, 2024

    • डेंगू बुखार वाले मच्छरों के डंक का कहर जारी
    • शहर के 2 इलाकों में ही 22 मरीज मिले

    इंदौर। शहर (Indore) में डेंगू (dengue) बुखार के मच्छरों (Mosquitoes) के डंक का कहर जारी है। कल शाम को मिली महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College) की लैब की रिपोर्ट के अनुसार 14 से 16 अगस्त के बीच डेंगू के 6 नए मरीज सामने आए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी (malaria officer) के अनुसार इस बरसाती सीजन के दौरान अगस्त माह में अभी तक डेंगू बुखार के कुल 37 मरीज सामने चुके हंै। शहर में अभी तक 14 ऐसे इलाके चिन्हित किए गए हैं, जहां से डेंगू के मरीज एक से ज्यादा बार निकल कर सामने आ रहे हैं। फिलहाल तो शहर के 2 बड़े इलाके भंवरकुआं और विजय नगर डेंगू बुखार के हॉट स्पॉट सेंटर बने हुए हैं। यहां से अभी तक डेंगू के 22 मरीज सामने आ चुके हैं।



    मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के अनुसार पिछले साल 2023 में 458 डेंगू पीडि़त मरीज मिले थे। इस साल जनवरी माह से अभी अगस्त में कल तक 230 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 22 बच्चों सहित 93 महिला और 137 पुरुष मरीज शामिल हैं। डेंगू के अलावा अभी 5 मलेरिया बुखार के भी मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की वार्षिक रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल जुलाई में जहां सिर्फ 16 और अगस्त माह में 43 यानी 2 माह में कुल 59 डेंगू पीडि़त मिले थे, जबकि इस साल जुलाई माह में 110 और इस अगस्त माह के 16 दिनों में ही 37 नए मरीज मिल चुके हैं।

    शहर के यह वह इलाके हैं जहां 1 से ज्यादा या कई बार नए मरीज सामने आ रहे हैं
    कल शाम को मिली रिपोर्ट के अनुसार शहर में फिलहाल डेंगू के 9 मरीजों का इलाज जारी है। मलेरिया अधिकारी के अनुसार अभी तक जितने भी मरीज सामने आए हैं, सब लगभग 3 से 4 दिन में स्वस्थ हो चुके हैं। कल शाम को जो 6 नए डेंगू मरीज मिले हैं, उनमे 5 पुरुष, वहीं 1 महिला मरीज शामिल हैं।

    शहर के इन 14 इलाकों में डेंगू के ज्यादा मरीज मिले
    शहर में वैसे तो डेंगू बुखार के सबसे ज्यादा मरीज भंवरकुआं और विजय नगर इलाकों में मिले हैं, इसके अलावा अन्य 12 इलाकों में भी मरीजों का लगातार मिलना जारी है।

    डेंगू पीडि़त इलाके मरीजों की संख्या
    भंवरकुआं 12
    विजय नगर 10
    भोलाराम उस्ताद मार्ग 06
    मूसाखेड़ी 05
    चंदन नगर 05
    खण्डवा रोड नाका 02
    जूनी इन्दौर 02
    गीता भवन 02
    नन्दानगर 02
    बाणगंगा 02
    बिचौली मर्दाना 02
    टॉवर स्क्वेयर 02
    भागीरथपुरा 02
    तीन इमली 02

    Share:

    Monkeypox Virus: पहले बुखार, फिर निकलते हैं दाने; जानें बचाव के लिए क्या करें

    Sat Aug 17 , 2024
    नई दिल्ली। मंकीपॉक्स, जिसे अब आमतौर पर एमपॉक्स (Mpox) कहा जाता है, एक दुर्लभ वायरल बीमारी है जो मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox) के कारण होती है. इस वायरस का संबंध चेचक (Smallpox) से है, और यह भी एक पॉक्सवायरस है. हालांकि, चेचक के विपरीत, मंकीपॉक्स आमतौर पर कम घातक और संक्रामक होता है. क्या है Mpox […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved