इन्दौर। अरबिंदो अस्पताल के पीछे जमीन मुक्त करवाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपियों की तलाश है। अब तक तीन लाइसेंसी बंदूकें जब्त हुई हैं, जबकि एक और बंदूक मिलने की संभावना है। 14 अगस्त की दोपहर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार, पटवारी और निगम की टीम अरबिंदो अस्पताल के पीछे कब्जाधारियों से जमीन मुक्त करवाने के लिए पहुंची थी। वहां कब्जाधारी सुरेश पटेल के पांच-छह गार्ड ने जिला प्रशासन की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी।
बताते हैं कि उन्होंने 25 से अधिक फायर किए थे, जिसके चलते टीम जान बचाकर भाग खड़ी हुई थी। बताते हैं कि पटेल ने नोटरी पर प्लॉट बेच दिए थे, जहां 15 से अधिक मकान बन गए हैं। इनमें से कुछ मकानों के कब्जे हटा दिए गए थे। बाकी कब्जे हटाने के दौरान फायरिंग हो गई थी। डीसीपी हंसराजसिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे तीन लाइसेंसी बंदूकें जब्त की गई हैं। वहीं दो आरोपियों की तलाश में टीमें भेजी गई हैं। जल्द ही पुलिस बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। उनका कहना है कि वीडियो और लोगों के बयान से यह बात सामने आई है कि कुछ और लोग फायरिंग में शामिल थे। इसके चलते एक या दो और बंदूकें फरार आरोपियों से जब्त हो सकती थीं। वहीं उन्होंने कहा कि कलेक्टर को पत्र लिखकर बंदूक के लाइसेंसधारियों की जानकारी दे दी गई है, ताकि उनका लाइसेंस निरस्त किया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved