ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (sheikh hasina) की सरकार (Government) गिर गई है, जिसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) बेहद खुश है। बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार है, जिसके प्रमुख नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) हैं। पाकिस्तान ने उनके पद ग्रहण करने पर बधाई दी थी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (PM) शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) का एक पत्र सामने आया है, जो उन्होंने मोहम्मद यूनुस को 12 अगस्त को लिखा था। इसमें शहबाज ने बांग्लादेश को एक भाईचारे वाला मुस्लिम देश बताया था। इसके साथ कहा कि वह दक्षिण एशिया में एक भागीदार के रूप में बांग्लादेश के साथ संबंधों को महत्व देता है।
आपस में मिलकर काम करने की जताई इच्छा
शहबाज ने अपने पत्र में कहा, ‘हम बांग्लादेश के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध विकसित करने की हार्दिक इच्छा रखते हैं जो हमारे दोनों देशों के लोगों के हितों की सेवा कर सके और उनके संबंधों में सार्थक बदलाव ला सके। इस संबंध में मैं आने वाले दिनों में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय दोनों क्षेत्रों में आपसी हित के सभी मामलों पर आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। मेरा मानना है कि हमें क्षेत्री सहयोग बढ़ाने के तरीकों को सक्रिय रूप से तलाशने की जरूरत है जो दक्षिण एशिया के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।’
यूनुस और पीएम मोदी की हुई बात
हालांकि पाकिस्तान के पीएम ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा को लेकर कुछ नहीं कहा। उनका पत्र दिखाता है कि बांग्लादेश में शेख हसीना के जाने से वह बहुत खुश हैं। पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेता बनने पर बधाई देते हुए हिंदुओं पर हमले रोकने को कहा था। पीएम मोदी को शुक्रवार को मोहम्मद यूनुस ने फोन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश को भारत के समर्थन की पुष्टि की। वहीं मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved