उज्जैन: धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में कालों के काल बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन के लिए रोज भक्तों की कतार लगती है. उनके साथ ही काल भैरव (Kala Bhairava) के दरबार में भी प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु (Devotees) भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हालांकि, इस मंदिर में भक्तों के लिए कुछ खास व्यवस्था नहीं है और श्रद्धालुओं के लिए सर्दी, गर्मी और बरसात से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
भक्त घंटों तक बैरिकेट में खड़े रहते हैं, तब जाकर उन्हें भगवान के दर्शन हो पाते हैं. इस दौरान अगर दिक्कत होती है तो सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे गार्ड श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी करते हैं. काल भैरव मंदिर का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन सुरक्षा गार्ड एक श्रद्धालु के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, महाकालेश्वर मंदिर की तरह ही काल भैरव मंदिर की दर्शन व्यवस्था सरल सुगम हो, शायद यही सोचकर यहां भी क्रिस्टल एजेंसी को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था. हालांकि, इस एजेंसी के सुरक्षा गार्ड आखिर कितनी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं, इस बात का पता इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है.
इस वीडियो में जिसमें सुरक्षा गार्ड एक श्रद्धालु की जमकर धुनाई कर रहे हैं. आमतौर पर ऐसे नजारे यहां देखने को मिल जाते हैं. सबसे अधिक परेशानी तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को होती है, जब उन्हें यहां पर असुविधा के बीच घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है.
यह वही क्रिस्टल एजेंसी है जिसके जिम्मे महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था है. इस एजेंसी के सुरक्षा गार्ड्स द्वारा कुछ दिनों पहले मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई थी, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिम्मेदारों ने इसे संज्ञान में लेते हुए क्रिस्टल एजेंसी के सुरक्षा गार्ड्स पर कार्रवाई भी की थी. इसके बावजूद सुरक्षा गार्ड्स का व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति ठीक नहीं हुआ.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved