• img-fluid

    MVA की मीटिंग में क्यों नहीं पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता? अबू आजमी ने बताई ये वजह

  • August 16, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुई महा विकास अघाड़ी की मीटिंग में समाजवादी पार्टी का कोई भी नुमाइंदा मौजूद नहीं था। इस बारे में जब सपा नेता अबू आसिम आजमी से पूछा गया कि आखिर उनके दल से कोई भी मीटिंग में शामिल क्यों नहीं हुआ तो उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी ही आखिरी समय में दी गई थी। आजमी ने कहा कि इस मामले में कोऑर्डिनेशन की कमी दिखाई दी और नेताओं की तरफ से मिसमैनेजमेंट किया गया। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी ने MVA गठबंधन के तहत 12 विधनसभा सीटों की मांग की है।

    महा विकास अघाड़ी की बैठक में शामिल न हो पाने पर आजमी ने कहा, ‘ऐसा है कि कल शाम को ही मुझे फोन आया। उन्होंने हमें पहले बताया नहीं। अगर मुझे और रईस शेख को आना है, और हमारे लोगों को लाना है, और अगर आपको मीटिंग करनी भी है तो आप सबसे पहले सीट का बंटवारा तो करिए। आप केवल बुला लेते हैं। हम चुनाव लड़ेंगे, कौन कहां से लड़ेगा ये तो बताइए। हमने 12 सीटों की मांग की है। हमारे नेता अखिलेश यादव ने राहुल गांधी और वेणुगोपाल को लिस्ट दे दी है।’


    अबू आजमी ने उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे आगामी उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच चल रही अनबन पर भी बात की। आजमी ने अनबन का चुनावों पर असर पड़ने की बात पर कहा, ‘अगर आपस में कोऑर्डिनेशन नहीं होता है और सब अपने आप को मजबूत समझेंगे तो वही होगा जो पहले हुआ था। जिसकी जहां ताकत है आप वहां लड़िए। अगर अलग-अलग लड़ेंगे तो फिर पहले जैसी हालत होगी।’ बता दें कि यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन का बीजेपी को लोकसभा चुनावों में काफी नुकसान हुआ था।

    षणमुखानंद हॉल में हुई मीटिंग का ऐलान तो पहले ही हो गया था फिर आपको इतना लेट क्यों बताया गया, आजमी ने कहा, ‘अब यह बात तो आप उन लोगों से पूछिए। मुझे कल संजय राउत का फोन आया। मैं नाराज नहीं हूं लेकिन कहीं न कहीं मिसमैनेजमेंट और कोऑर्डिनेशन की कमी जरूर है।’ यह कहने पर कि AIMIM भी MVA के साथ आना चाहती है, अबू आजमी ने कहा, ‘मुझे लगता है इस मामले को लेकर मैं बहुत छोटा नेता हूं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तय कर ले।’

    Share:

    जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 18 सितम्बर,25 सितम्बर और 1 अक्टूबर को तथा हरियाणा में 1 अक्टूबर को होंगे विधानसभा चुनाव - मतगणना 4 अक्टूबर को होगी

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) तीन चरणों में (In Three phases) 18 सितम्बर,25 सितम्बर और 1 अक्टूबर को (On 18 September, 25 September and 1 October) तथा हरियाणा में 1 अक्टूबर को (In Haryana on 1 October) होंगे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections will be held) – मतगणना 4 अक्टूबर को होगी (Counting of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved