• img-fluid

    दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन के घर चोरी, कई कीमती सामान उड़ा ले गए चोर

  • August 15, 2024

    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आम लोग तो छोड़िए यहां तो नेताओं के घर भी महफूज नहीं हैं. पिछले दिनों शराब व्यापारी से फ्लैट में घुसकर लूट की घटना के बाद ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं अब बदमाशों ने एक नेता के घर को निशाना बनाया है.

    जी हां मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के घर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के भोपाल स्थित बंगले पर चोरों ने धावा बोलकर कैश और गहनों के साथ ही कुछ कीमती सामान पर हाथ साफ किया. यह चोरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.


    जयवर्धन सिंह राघौगढ़ से कांग्रेस के विधायक हैं. इससे पहले वो कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं. फिलहाल वो राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित शासकीय आवास में रहते हैं. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उनके आवास में चोरी हुई थी उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था और बाहर से ताला लगा हुआ था. बंद को देखकर बदमाशों ने घर पर हाथ साफ कर दिया.

    चोरी की ये घटना बीते 12 अगस्त की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबित सुबह जब स्टाफ उनके बंगले पर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. वहीं घर में रखा कैश चेक किया गया तो गायब मिला. बताया जा रहा है कि करीब 15 हजार रुपए कैश बंगले में रखे हुए थे. इसके साथ ही चांदी के गहने और कुछ कीमती सामान भी गायब मिला.

    वहीं इस मामले में हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर भी पहुंची. FSL की टीम को भी वहां बुलाया गया जिसने फिंगरप्रिंट लिए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ CCTV फुटेज भी उनके पास हैं, जिनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

    विधायक बेटे के निवास पर चोरी होने के मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि, ‘जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा. जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गई. Cp भोपाल क्या उम्मीद करें.? ‘ चार इमली इलाका भोपाल के पॉश इलाकों में से एक है. जयवर्धन सिंह का सरकारी बंगला सीबीआई दफ्तर से चंद कदमों की दूरी पर है. यहां आसपास विधायक, आईएएस, आईपीएस,वा शासकीय अधिकारीयों के आवास भी हैं.

    Share:

    राजनीति या एक्टिंग? किस करियर को संवारेंगी कंगना रनौत, एक्ट्रेस ने कई सवालों के दिए जवाब

    Thu Aug 15 , 2024
    नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज (Emergency trailer released) हो चुका है. ट्रेलर फैन्स और क्रिटीक्स को काफी पसंद भी आया है. X पर ये नंबर 1 भी ट्रेंड कर रहा था. फिल्म 1947 में लगी इमरजेंसी पर आधारित है. कंगना इसमें इंदिरा गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved