• img-fluid

    विशिष्ट सेवा के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के इन 69 जाबांजों को मिलेगा प्रेसिडेंट मेडल, देखें लिस्ट

  • August 14, 2024

    भोपाल: 78वें स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 69 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों (Officers and Employees) को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक (President Police Medal) से अलंकृत किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ आदित्‍य मिश्रा, निरीक्षक हॉक फोर्स बालाघाट रामपदम शर्मा, उप निरीक्षक हॉक फोर्स बालाघाट आशीष शर्मा, प्रधान आरक्षक हॉक फोर्स बालाघाट रमेश विश्‍वकर्मा, निरीक्षक पीटीएस तिघरा अंशुमान सिंह चौहान, उप निरीक्षक हॉक फोर्स बालाघाट अतुल कुमार शुक्‍ला, उप निरीक्षक हॉक फोर्स बालाघाट मनोज कुमार कापसे को वीरता पदक प्रदान किया जाएगा. जेल विभाग में सराहनीय सेवा के लिए जेल अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे, सहायक जेल अधीक्षक महेश शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक का चयन किया गया है.

    इसी तरह जेल विभाग में सराहनीय सेवा के लिए अनिल कुमार पाठक, सागर की केंद्रीय जेल की शिक्षक गीता रायकवार, देवास जिला जेल की शिक्षक शोभाल सिंह ठाकुर, भोपाल केंद्रीय जेल के मुख्‍य प्रहरी सूरज सिंह राणा, कार्यवाहक प्रमुख मुख्‍य प्रहरी करूणेन्‍द्र सिंह परिहार, मुख्‍य प्रहरी चंद्रभान सिंह नामदेव और प्रहरी जगदीश पाटीदार का चयन किया गया है. विशिष्ट सेवा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष रॉय, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एसाईं मनोहर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक लोकायुक्‍त भोपाल योगेश चौधरी, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक ईओडब्‍ल्‍यू भोपाल मोहम्‍मद शाहिद अबसार, पुलिस महानिरीक्षक कानून और व्‍यवस्‍था इंदौर मनीष कपूरिया, उप सेनानी 7वीं वाहिनी विसबल, भोपाल भारत भूषण राय, मानसेवी उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा जबलपुर शारदा प्रसाद चौधरी और कार्यवाहक निरीक्षक पीटीसी इंदौर अशोक कुमार रघुवंशी का चयन किया गया है.


    सराहनीय सेवा के लिए पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल रेंज अभय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन, मुरैना सुशांत कुमार सक्‍सेना, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आशीष, अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त क्राइम-मुख्‍यालय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, उप पुलिस महानिरीक्षक सत्‍येन्‍द्र कुमार शुक्‍ला, उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम प्रशांत खरे, उप पुलिस महानिरीक्षक खरगौन रेंज अतुल सिंह, पुलिस उपायुक्‍त, जोन-3 इंदौर पंकज कुमार पाण्‍डेय, पुलिस अधीक्षक पीटीएस रीवा सुरेन्‍द्र कुमार जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक रेल मनीषा पाठक सोनी, पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिघरा ग्‍वालियर सुमन गुर्जर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण मलय जैन, पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर दिनेश कुमार कौशल, पुलिस अधीक्षक एटीएस मुख्‍यालय भोपाल प्रणय कुमार नागवंशी, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्‍ल ग्‍वालियर रामेश्‍वर सिंह यादव, स्‍टॉफ आफीसर संदेश कुमार जैन का चयन किया गया है.

    सराहनीय सेवा के लिए सहायक सेनानी आरएपीटीसी इंदौर वेदान्‍त शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू उज्‍जैन अजय कैथवास, उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्‍त उज्‍जैन सुनील कुमार तालान, कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक म.प्र. पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल तिलकराज प्रधान, सैयद अशफाक अली, निरीक्षक (एम) विशेष शाखा सुनील कुमार राय, डी.पी. सक्‍सेना, उप निरीक्षक (रेडियो) भंवरलाल जायसवाल, सूबेदार (अ) 23 वीं वाहिनी रेवाधर पंत, कार्यवाहक सूबेदार (अ) शाजापुर विष्‍णु प्रसाद व्‍यास, सूबेदार (एम) ईओडब्‍ल्‍यू भोपाल राम कुमार मोरन्‍दानी, कार्यवाहक सउनि डीपीओ बालाघाट नन्‍दकिशोर कोसरकर, सहायक उप निरीक्षक छिंदवाड़ा केशव राव इंगले, सीडीडैनियल, प्रधान आरक्षक पुलिस लाईन ग्‍वालियर अशोक सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक 32वीं वाहिनी विसबल उज्‍जैन राम रतन नन्‍देड़ा, प्रधान आरक्षक 293 आरएपीटीसी इंदौर अमरनाथ यादव, प्रधान आरक्षक 580 सातवीं वाहिनी विसबल भोपाल रामचंन्‍द्र सिंह, प्रधान आरक्षक आरएपीटीसी मोहनलाल सिंह तिवारी और प्रधान आरक्षक 10 वीं वाहिनी रमेश जोशी को प्रदान किया जाएगा.

    नगर सेना-नागरिक सुरक्षा के लिए कार्यवाहक डिस्ट्रिक्‍ट कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड भूपेन्‍द्र सिंह ठाकुर, डिस्ट्रिक्‍ट कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड मधुराजेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक होमगार्ड पंजाबराव बारस्‍कर, हवलदार आरमोरर होमगार्ड राकेश कुमार श्रीवास्‍तव, वाहन चालक एसडीआरएफ रामशंकर तिवारी, डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेन्‍स मुकेश चौरसिया, स्‍वयंसेवी नायक क्रं. 246 होमगार्ड श्‍यामलाल यादव, स्‍वयंसेवी सैनिक क्रं.314 होमगार्ड शोभाराम सोलंकी और स्‍वयंसेवी महिला सैनिक क्रं.550 होमगार्ड मधुबाला बिलवाल को विशिष्ठ सेवा के लिए पदक दिया जाएगा.

    Share:

    मालदीव : भारत को सौंपे 28 द्वीप, मोहम्मद मुइज्जू ने की घोषणा

    Wed Aug 14 , 2024
    नई दिल्ली. मालदीव (Maldives) ने 28 द्वीपों (28 islands) की व्यवस्था को भारत (India) को सौंपने का फैसला लिया है. इन 28 द्वीपों पर अब पानी सप्लाई (Water Supply) और सीवर (Sewer) से जुड़ी परियोजनाओं पर काम करने और इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भारत सरकार (Government of India) की होगी. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved