• img-fluid

    जिस जापान की कारों का दुनियाभर में जलवा, वो भारत से मंगा रहा मारुति की ये कार

  • August 14, 2024

    नई दिल्ली: एक वक्त था जब जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी से भारत सरकार ने देश में मारुति की कारों को बनाना शुरू किया था. अब समय ने ऐसी करवट ली कि भारत में बनने वाली मारुति की कार का निर्यात जापान को किया जा रहा है. मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी एसयूवी कार फ्रोंक्स का जापान को निर्यात शुरू कर दिया है.

    देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा, गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से 1,600 से अधिक वाहनों की पहली खेप जापान के लिए रवाना हुई. फ्रोंक्स मारुति सुजुकी की पहली एसयूवी होगी जिसे जापान में पेश किया जाएगा. कंपनी इस मॉडल को विशेष रूप से अपने गुजरात प्लांट में तैयार करती है. फ्रोंक्स मारुति सुजुकी का दूसरा मॉडल है जिसे जापान में निर्यात किया जा रहा है. इससे पहले 2016 में बलेनो का जापान में निर्यात किया गया था.


    मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘‘ जापान दुनिया के सबसे बेहतर क्वालिटी कंट्रोल और एडवांस मोटर व्हीकल मार्केट्स में से एक है. जापान को हमारा निर्यात मारुति सुजुकी की विश्वस्तरीय वाहनों के निर्माण की क्षमता का प्रमाण है, जो अत्याधुनिक तकनीक, असाधारण प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सुरक्षा तथा गुणवत्ता मानकों की मिसाल है.’’

    ऑटो एक्सपो 2023 में वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने के बाद फ्रोंक्स को भारत में 24 अप्रैल 2023 को पेश किया गया था. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया के एसयूवी मॉडल फ्रॉन्क्स का जापान को निर्यात शुरू होने से ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ‘ब्रांड इंडिया’ की छवि और मजबूत हुई है.

    Share:

    दीगंत शर्मा मार्च 2026 तक महाराष्ट्र में 200 किसान इनपुट केंद्र स्थापित करेंगे, जिससे 1,00,000 किसानों को टोरस इनोटेक के माध्यम से सहायता मिलेगी

    Wed Aug 14 , 2024
    ठाणे, महाराष्ट्र – टोरस इनोटेक (Torus Innotech) प्रा. लि., एक अग्रणी एग्रीटेक कंपनी (Agritech Company), ने जुलाई 2024 में महाराष्ट्र (Maharashtra) में 12 कंपनी स्वामित्व वाले किसान इनपुट केंद्रों (Kisan Input Kendras) की शुरुआत की। टोरस गर्व के साथ घोषणा करता है कि वह मार्च 2026 तक महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में 200 किसान इनपुट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved