• img-fluid

    अमिताभ बच्चन कभी KBC से 25 लाख लेते थे, इस बार बढ़ा दी अचानक करोड़ों रूपए फीस

  • August 15, 2024

    मुंबई। अमिताभ बच्चन पिछले 24 साल से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) होस्ट कर रहे हैं। साल 2000 में जब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शुरू हुआ था तब सुपरडुपर हिट साबित हुआ था। उस समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘केबीसी’ का एक एपिसोड होस्ट करने का 25 लाख रुपये लेते थे। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ते चला गया, अमिताभ बच्चन की फीस भी बढ़ते चली गई।



    ऐसे बढ़ी फीस
    मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, चाैथे सीजन तक आते-आते अमिताभ बच्चन की फीस डबल हो गई। वह ‘केबीसी 4’ को होस्ट करने का 50 लाख लेने लगे। केबीसी के दर्शकों की संख्या बढ़ने लगी और छठे सीजन तक, अमिताभ बच्चन की फीस 1.5 करोड़ रुपये हो गई। आठवें सीजन के दौरान, उनकी फीस बढ़कर 2 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड तक पहुंच गई।

    केबीसी 16 के लिए चार्ज कर रहे हैं इतने करोड़
    जब नौवां सीजन टेलीकास्ट हुआ तब अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस 2.6 करोड़ रुपये कर ली। दसवें सीजन में अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये कमाए और शो को सफल बनाया। इसके बाद ग्यारहवें सीजन से लेकर तेरहवें सीजन तक उन्होंने प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपये लिए। वहीं अब अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट करने का 5 करोड़ रुपये (प्रति एपिसोड) ले रहे हैं।

    इतनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ
    एक रिपोर्ट के अनुसार, जया बच्चन द्वारा दायर किए गए चुनावी हलफनामे में लिखा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी कुल संपत्ति 1,63,56,190 रुपये थी। वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 273,74,96,590 रुपये थी।

    Share:

    जसप्रीत बुमराह को मिलेगा लंबा ब्रेक, अर्शदीप और खलील के पास टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका

    Thu Aug 15 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारत (India)की टी0 विश्व कप (T20 World Cup)जीत के बाद मिले ब्रेक के बाद 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ (against New Zealand)शुरू हो रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज(three test match series) के लिए जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की वापसी की उम्मीद है लेकिन सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved