रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ को एक महिला अध्यापक ने धमका दिया. सीएमओ ने महिला शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के समक्ष शिकायत की है, जिसके बाद डीएम ने बीएसए को जांच का आदेश दिया है. कथित पर महिला टीचर ने लाइसेंस बंदूक की धमकी दी है.
इस मामले को लेकर बीएसए राघवेंद्र सिंह ने कहा कि यह मामला 11 जुलाई का है. 25 जुलाई को मीटिंग में सीएमओ ने शिक्षिका की शिकायत की थी. CMO से शिक्षिका ने कहा था कि हथियार रखती हूं, किसी गुंडे से डरती नही हूं. वहीं कुछ कमजोर छात्रों को लेकर सीएमओ से शिक्षिका ने कहा था कि सारे गधे घोड़े नहीं हो सकते हैं. वहीं अब इस मामले पर बीएसए ने शिक्षिका को नोटिस जारी कर दिया है. प्राथमिक विद्यालय किशनपुर अटरिया में शिक्षिका हेडमास्टर है शिक्षिका.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved