• img-fluid

    मुरैना में तालाब फूटा, 4 गांवों में घुसा पानी, 20 गांवों में अलर्ट, लोगों ने घर छोड़े

  • August 13, 2024

    भोपाल। मुरैना जिले के सबलगढ़ का 140 साल पुराना टोंगा तालाब आज सुबह फूट गया, जिसके कारण इलाके के 4 गांवों में पानी घुस गया और कई घर डूब गए तथा फसलें तबाह हो गईं। तालाब फूटने के बाद 20 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। बताया जाता है कि तालाब में कल सुबह करीब 5 बजे छोटा छेद हुआ था, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया और वह आज इतना बड़ा हो गया कि तालाब से बड़ी मात्रा में पानी निकलने लगा।


    टोंगा तालाब की भराव क्षमता 1.93 एमसीयू है। तालाब का पानी 4 गांवों- कुतघान का पुरा, कोरी का पुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर का इलाका और पासौन गांव में भर गया है। ये पानी बहकर देवपुर गांव में जा रहा है। लगातार बढ़ रहे पानी की वजह से ग्रामीण यहां से निकलने लगे हैं। तालाब का पानी तेजी से बाहर आ रहा है, जिससे करीब 20 गांवों को खतरा है।

    Share:

    कठुआ का हाजी लतीफ निकला आतंकी नेटवर्क का सरगना, बेटे और भाई समेत नौ गिरफ्तार

    Tue Aug 13 , 2024
    जम्मू। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कठुआ से डोडा तक सक्रिय आतंकियों की मदद करने वाले मास्टरमाइंड समेत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कठुआ के अंबे नाल का रहने वाला मोहम्मद लतीफ उर्फ हाजी लतीफ ही मुख्य सरगना है। वह आतंकियों के नेटवर्क को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved