नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस ने अब विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा के विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनावों की तैयारियों के बीच, आज कांग्रेस की एक बैठक होनी है। इसमें भाग लेने के लिए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल कार्यालय पहुंच चुके हैं। बैठक में मणिपुर संकट से लेकर तमाम मुद्दों पर बात होगी।
मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा, ‘मैं बैठक में मणिपुर मामले को उठाऊंगा क्योंकि राज्य में संकट जारी है। सरकार और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। कल हमारा विधानसभा सत्र समाप्त हुआ। विधानसभा में विपक्षी विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया। हम मणिपुर के लिए सरकार से ठोस रोडमैप की मांग करते हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved