नई दिल्ली. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने मंगलवार 13 अगस्त से देशव्यापी विरोध (Countrywide protests) और ओपीडी (OPD) और वैकल्पिक सेवाओं (Optional Services) को बंद करने का आह्वान किया है. यह विरोध 9 अगस्त को कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज ( RG Kar Medical College) और अस्पताल में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (PGT) डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के बाद किया गया है.
FAIMA ने X पर पोस्ट किया, ‘हम पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़े हैं! हम पूरे देश के डॉक्टरों को आज से इस विरोध में शामिल होने का आह्वान करते हैं! हम न्याय चाहते हैं!’
We Stand with Protesting Doctors all Over India !
We calls Doctor all over nation to Join this Protest from Tomorrow onwards !We want Justice!#Nirbhaya2.0
Twitter Storm – 11 AM -13/08/2024,,#MedTwitter@ANI @AmitShah @JPNadda @MamataOfficial @WBPolice @PTI_News @aajtak pic.twitter.com/XUPP4vQrnI— FAIMA Doctors Association (@FAIMA_INDIA_) August 12, 2024
इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की घटना के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है. IMA ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए. साथ ही, एसोसिएशन ने उन परिस्थितियों की विस्तृत जांच की मांग की है, जिनके कारण ऐसा अपराध हुआ. IMA ने तत्काल सुधारों की आवश्यकता पर जोर देते हुए यह अनुरोध किया कि कार्यस्थल पर डॉक्टरों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएं.
इस मामले में अब तक क्या हुआ?
शुक्रवार को अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिलने के बाद कोलकाता में उबाल जारी है. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ गुरुवार रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में द्वितीय वर्ष की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद किया, जिस पर कई चोटों के निशान थे.
बढ़ते जनाक्रोश के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को नहीं सुलझाती है तो वह मामले को सीबीआई को सौंप देंगी.
उधर, प्रदर्शनकारी छात्रों ने मामले को सुलझाने के लिए सात दिन की समयसीमा तय करने के लिए मुख्यमंत्री की आलोचना की और इस बात पर जोर दिया कि तत्काल कार्रवाई की जरूरत है. उन्होंने न्यायिक जांच, दोषियों को मृत्युदंड, पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा और अस्पतालों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की.
कोलकाता हाई कोर्ट में तीन जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं, जिसमें मांग की गई है कि जांच सीबीआई को सौंपी जाए. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगनम की अगुवाई वाली एक खंडपीठ मंगलवार को इन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
क्या है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में?
इस रिपोर्ट में हत्या, मौत से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई है. इसमें बताया गया है कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था. आरोपी ने दो बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी.
शराब पीकर अश्लील फिल्में देखने का आदी था आरोपी
आरोपी भी गिरफ्त में है वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अपराधी संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था. वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया गया था. आरोपी से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं. पुलिस पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस पूरे मामले की टाइमलाइन सामने आई है, साथ ही यह भी कि अब तक जांच किस नतीजे पर पहुंची है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved