• img-fluid

    मुकेश खन्ना बोले, पान मसाला का ऐड करने को पकड़कर मारना चाहिए”

  • August 11, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर्स के पान-मसाला का विज्ञापन (Pan masala advertisement) किए जाने का विरोध काफी लोगों ने किया है और अब हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी इस मुद्दे पर बड़े अभिनेताओं को घेरा है। एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा कि एक्टर्स को नहीं करना चाहिए यह सब। उन्हें समझना चाहिए कि वो जो कुछ करेंगे लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश करेंगे। मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर अक्षय कुमार को डांटा था और अमिताभ बच्चन से भी इस बारे में बात की थी जिसके बाद उन्होंने अपना फैसला वापस लिया था। शक्तिमान और भीष्म पितामह जैसे किरदारों के लिए मशहूर मुकेश ने कहा कि क्या इन लोगों के पास पैसे नहीं हैं?



    “मैं तो बोलता हूं पकड़कर मारना चाहिए”
    एक इंटरव्यू में बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि क्या एक एक्टर के तौर पर जिम्मेदारी बनती है जो कलाकार पान मसाला जैसी चीजें प्रमोट कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में मुकेश खन्ना ने कहा, “सर मेरे को कहो तो मैं बोलता हूं पकड़कर मारना चाहिए। मैं बोल भी गया हूं यह सब, अक्षय कुमार को डांटा है मैंने। अरे हेल्थ कॉन्शियस आदमी है और वो बोलता है ‘आदाब’। अजय देवगन बोल रहा है आदाब, अभी शाहरुख खान भी शुरू हो गए।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)


    क्यों करते हो? क्या पैसे नहीं हैं आपके पास?
    मुकेश खन्ना ने कहा, “अरे करोड़ों रुपये खर्च होते हैं उस ऐड में साहब, और आप क्या सिखा रहे हो लोगों को? वो बोलते हैं अरे सर हम तो पान मसाला नहीं हम तो सुपारी बोल रहे हैं। अरे उसी के नाम का गुटखा बिकता है साहब। किंगफिशर की बॉटल का ऐड करने का मतलब है किंगफिशर की बीयर का ऐड करना। सबको मालूम होता है, इसे डिसेप्टिव ऐड कहा जाता है। ये लोग करते क्यों हैं? क्या पैसे नहीं हैं इनके पास? मैं बीच में यह बोल गया हूं कि मत करो साहब… आपके पास बहुत पैसे हैं।”

    अमिताभ ने कहा था मुझे नहीं पता था कि..
    मुकेश खन्ना ने कहा कि कई एक्टर्स ने उनके कहने के बाद अपना फैसला बदला भी है। उन्होंने बताया कि कुछ एक्टर्स ने रिट्रीट किया है, अक्षय ने रिट्रीट किया है। यहां तक कि अमिताभ बच्चन साहब ने भी मुझसे कहा है कि मुझे नहीं पता था कि इसमें इस तरह से इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अभी भी करोड़ों रुपये का विज्ञापन बनाया जाता है जिसमें वो रंग फेंक रहे हैं उस पर… केसरिया ज़बान। अरे आप एक तरफ से केसरिया जबान कर रहे हो और दूसरी तरफ से गुटखा खिलाना सिखा रहे हो लोगों को।

    Share:

    म्यांमार छोड़कर बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन से हमला, 200 से अधिक लोगों की मौत

    Sun Aug 11 , 2024
    नई दिल्ली. म्यांमार (Myanmar) से एक बार फिर रोहिंग्याओं (Rohingyas) को लेकर एक दर्दनाक खबर सामने आई है. देश छोड़कर बांग्लादेश (Bangladesh) भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन (Drone attack) के जरिए हमला किया गया है. इसमें 200 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. इसमें महिलाएं, बच्चे और पूरा-पूरा परिवार शामिल है. चश्मदीदों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved