• img-fluid

    Paris Olympics : बगैर गोल्ड पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर खत्म, टोक्यो का रिकॉर्ड भी नहीं टूटा

  • August 11, 2024

    पेरिस. पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) 2024 में भारत (India) का अभियान (journey) समाप्त (ended) हो गया है. किर्गिस्तान की रेसलर एपेरी काइजी की सेमीफाइनल में हार के साथ रीतिका हुड्डा (Ritika Hooda) 76 किलोग्राम कुश्ती फ्रीस्टाइल स्पर्धा में मेडल की से बाहर हो गईं. यदि किर्गिस्तान की रेसलर फाइनल में पहुंच जाती तो रीतिका के पास रेपचेज के जरिए ब्रॉन्ज (Bronze) जीतने का मौका रहता. रीतिका हुड्डा के मेडल की रेस से बाहर होने के साथ ही साथ भारत का मौजूदा ओलंपिक गेम्स में सफर खत्म हो गया.



    पेरिस में छह पर अटका भारत!

    भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल छह मेडल जीते हैं. इसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल है. जहां सिल्वर मेडल एथलेटिक्स में आया. वहीं शूटिंग में भारत ने तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते, जबकि कुश्ती और हॉकी में भी एक-एक ब्रॉन्ज मिला. हालांकि रेसलर विनेश फोगाट के मामले में फैसला भारत के पक्ष आता है तो पदकों की संख्या जरूर सात हो जाएगी. विनेश के मामले में फैसला जो भी हो, लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई कि भारत पेरिस ओलंपिक में कोई गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया. बिना गोल्ड के भारत का अभियान फीका ही माना जाएगा.

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला, जब मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके बाद रेसलर अमन सहरावत ने मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता.

    टोक्यो का रिकॉर्ड टूट नहीं पाया

    बता दें कि भारत ने टोक्यो ओलंप‍िक (2020) में एक गोल्ड 7 मेडल जीते थे, जो भारत का ओलंप‍िक इत‍िहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. ऐसे में इस बार उम्मीद की जा रही थी कि भारत की मेडल टैली दोहरे अंक में पहुंच पाएगी. मगर उम्मीदों के विपरीत हुआ. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत सका और उसके मेडल्स की संख्या 6 पर अटक गई..

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
    मनु भाकर- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
    मनु भाकर/सरबजोत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
    स्वप्निल कुसाले- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
    भारतीय हॉकी टीम- ब्रॉन्ज मेडल
    नीरज चोपड़ा- सिल्वर मेडल, एथलेटिक्स
    अमन सहरावत- ब्रॉन्ज मेडल, रेसलिंग

    पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के कुल 112 एथलीट्स ने 16 खेलों के कुल 69 मेडल इवेंट में भाग लिया. इसके साथ ही पांच रिजर्व एथलीट भी पेरिस गए थे. हालांकि शूटिंग, एथलेटिक्स, हॉकी और कुश्ती में ही भारत को पदक हासिल हो सका. देखा जाए तो भारत ने ओलंपिक खेलों में अभी तक कुल 41 पदक जीते हैं. इनमें निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (2008) और नीरज चोपड़ा (2021)ही व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीत पाए हैं.

    भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट की पूरी िस्ट, जानें कौन, कब बना िजेता

    एथलीट/खेलमेडलइवेंटओलंप‍िक सीजन
    नॉर्मन प्रिचर्ड*स‍िल्वर पुरुषों की 200 मीटर रेसपेरिस 1900
    नॉर्मन प्रिचर्ड**स‍िल्वरपुरुषों का 200 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल रेस)पेर‍िस 1900
    भारतीय हॉकी टीमगोल्डपुरुष हॉकीएम्स्टर्डम 1928
    भारतीय हॉकी टीमगोल्डपुरुष हॉकीलॉस एंजिल्स 1932
    भारतीय हॉकी टीमगोल्डपुरुष हॉकीबर्लिन 1936
    भारतीय हॉकी टीमगोल्डपुरुष हॉकीलंदन 1948
    भारतीय हॉकी टीमगोल्डपुरुष हॉकीहेल्सिंकी 1952
    भारतीय हॉकी टीमगोल्डपुरुष हॉकीमेलबर्न 1956
    केडी जाधवब्रॉन्जपुरुषों की बेंटमवेट कुश्तीहेल्सिंकी 1952
    भारतीय हॉकी टीमस‍िल्वरपुरुष हॉकीरोम 1960
    भारतीय हॉकी टीमगोल्डपुरुष हॉकीटोक्यो 1964
    भारतीय हॉकी टीमब्रॉन्जपुरुष हॉकीमेक्सिको सिटी 1968
    भारतीय हॉकी टीमब्रॉन्जपुरुष हॉकीम्यूनिख 1972
    भारतीय हॉकी टीमगोल्डपुरुष हॉकीमास्को 1980
    लिएंडर पेसब्रॉन्जपुरुष एकल टेनिसअटलांटा 1996
    कर्णम मल्लेश्वरीब्रॉन्जभारोत्तोलन (महिलाओं का 54 किग्रासिडनी 2000
    राज्यवर्धन सिंह राठौड़स‍िल्वरपुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंगएथेंस 2004
    अभिनव बिंद्रागोल्डपुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंगबीजिंग 2008
    विजेंदर सिंहब्रॉन्जपुरुषों की मिडिलवेट बॉक्सिंग (मुक्केबाजी)बीजिंग 2008
    सुशील कुमारब्रॉन्जपुरुषों की 66 किग्रा कुश्तीबीजिंग 2008
    सुशील कुमारस‍िल्वरपुरुषों की 66 किग्रा कुश्तीलंदन 2012
    विजय कुमारस‍िल्वरपुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंगलंदन 2012
    साइना नेहवालब्रॉन्जमहिला एकल बैडमिंटनलंदन 2012
    मैरी कॉमब्रॉन्जमहिला फ्लाइवेट मुक्केबाजीलंदन 2012
    योगेश्वर दत्तब्रॉन्जपुरुष 60 किग्रा कुश्तीलंदन 2012
    गगन नारंगब्रॉन्ज10 मीटर एयर राइफल शूटिंगलंदन 2012
    पीवी सिंधुस‍िल्वरमहिला एकल बैडमिंटनरियो 2016
    साक्षी मलिकब्रॉन्जमहिला 58 किग्रा कुश्तीरियो 2016
    मीराबाई चानूस‍िल्वरमहिला 49 किग्रा भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग)टोक्यो 2020
    लवलीना बोरगोहेनब्रॉन्जमहिला वेल्टरवेट बॉक्स‍िंंग (64-69 किग्रा)टोक्यो 2020
    पीवी सिंधुब्रॉन्जमहिला एकल बैडमिंटनटोक्यो 2020
    रवि कुमार दहियास‍िल्वरपुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्तीटोक्यो 2020
    भारतीय हॉकी टीमब्रॉन्जपुरुष हॉकीटोक्यो 2020
    बजरंग पुनियाब्रॉन्जपुरुष 65 किग्रा कुश्तीटोक्यो 2020
    नीरज चोपड़ागोल्डपुरुषों का भाला फेंक (जैवल‍िन थ्रो)टोक्यो 2020
    मनु भाकरब्रॉन्ज10 मीटर एयर पिस्टलपेरिस 2024
    मनु भाकर-सरबजोत सिंहब्रॉन्ज10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीमपेरिस 2024
    स्वप्निल कुसालेब्रॉन्जमेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशनपेरिस 2024
    भारतीय हॉकी टीमब्रॉन्जपुरुष हॉकीपेरिस 2024
    नीरज चोपड़ास‍िल्वरपुरुषों का भाला फेंक (एथलेटिक्स)पेर‍िस 2024
     अमन सहरावतब्रॉन्जपुरुष 57 क‍िग्रा कुश्तीपेर‍िस 2024

     

     

    Share:

    मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे में उद्धव ठाकरे के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, फेंके चूड़ियां और टमाटर

    Sun Aug 11 , 2024
    मुंबई । ठाणे में शनिवार शाम को मनसे कार्यकर्ताओं (MNS workers) और यूबीटी (UBT) सेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. भगवा सप्ताह कार्यक्रम के लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ठाणे के गडकरी रागायतन हॉल में आए थे. उन्हें यहां आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. जैसे ही उद्धव ठाकरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved