img-fluid

दिग्विजय सिंह-जीतू पटवारी ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर FIR कराने दिया आवेदन, जानें मामला

August 10, 2024

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार को कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आंदोलन तो सभा से शुरू हुआ था, लेकिन खत्म कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर की मांग पर हुआ. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित कई बड़े कांग्रेस नेता देहात थाने पहुंचे और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर कराने का आवेदन दिया. इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कानून का पाठ भी पढ़ाया.

कड़क लहजे में जीतू पटवारी ने कलेक्टर से कहा, ‘बता तो रहे हैं, बताने का क्या तरीका होता है, जब से आप यहां कलेक्टर बनकर आए है आपको एक भी बीजेपी वालों का अवैध मकान नहीं मिला.’ जीतू पटवारी ने कहा कि सर्विस रूल में कोई नियम मानना पड़ेगा या नहीं. आपने सारे नियम ताक पर रख दिए. बीजेपी नेता और विधायक जैसा कहते है वैसा ही काम करते हो. आपने तो तांडव मचा दिया. सभी ने आपसे 3-3 बार बात की. कहा नियम का पालन करें. संविधान महत्वपूर्ण है. आप कहते हैं बोलो मत.


जीतू पटवारी कलेक्टर से बोले जिले में अवैध उत्खनन हो रहा है. यह नहीं दिखता आपको. आपकी ऐसी हरकत चलती रही तो आपके खिलाफ कोर्ट में एफआईआर लिखाएंगे. कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पहुंचे सहित कई कांग्रेस नेता देहात थाने. इसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर एफआईआर के लिए कांग्रेस नेताओं ने आवेदन दिया. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने टीआई को धाराएं बताकर कहा कि इन धाराओं में एफआईआर करें. कलेक्टर के वायरल ऑडियो में बुल्डोजर चलाने पर हिन्दू-मुश्लिम एंगल बताने पर कांग्रेस ने एफआईआर की मांग की है.

Share:

बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार, अमेरिका तक उठने लगी आवाज; UN को लोगों ने घेरा

Sat Aug 10 , 2024
न्यूयॉर्क: बांग्लादेश में शेख हसीना ने इसी हफ्ते सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहां पर नए अंतरिम सरकार की गठन भी शुक्रवार को हो गई. लेकिन, इस दौरान सोशल मीडिया पर परेशान करने वाली तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे हिंदूओं की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved