• img-fluid

    कठुआ हमले में शामिल आतंकियों के सामने आए चेहरे, पुलिस ने जारी किया स्केच

  • August 10, 2024

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में ‘ढोक’ में देखे गए 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए. पुलिस ने उनके बारे में भरोसेमंद जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की. 8 जुलाई को कठुआ जिले में मछेरी के सुदूर जंगली इलाके में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने घातक हमला किया था. जिसमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे.

    बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बावजूद पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन के एक प्रॉक्सी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स से जुड़े आतंकवादी अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं. बताया गया है कि ये सभी हाल ही में देश में घुसपैठ करके आए हैं. एक्स पर एक पोस्ट में पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए. जिन्हें आखिरी बार जिले के ऊपरी इलाकों में मल्हार, बानी और सोजधर जंगलों के ‘ढोक’ में देखा गया था.


    कठुआ पुलिस ने अपनी पोस्ट में कहा कि “कार्रवाई योग्य सूचना देने पर हर आतंकवादी पर 5 लाख रुपये का इनाम है. आतंकवादियों की भरोसमंद सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा.” कठुआ में घात लगाकर किए गए हमले के बाद 15 जुलाई को डोडा जिले के देसा जंगल में आतंकवादियों के एक अलग समूह ने एक और हमला किया. जिसमें एक कैप्टन सहित चार सैन्यकर्मी शहीद रहो गए.

    डोडा जिले की पुलिस ने हमले में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच और उन पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम भी जारी किया है. उन सभी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. इससे पहले 9 जून को रियासी जिले में आतंकवादियों ने शिव खोरी मंदिर से लौट रहे सात तीर्थयात्रियों सहित नौ यात्रियों की हत्या कर दी थी. हमले में शामिल आतंकवादी भी फरार हैं. उनके सिर पर नकद इनाम होने के बावजूद वे फरार हैं.

    Share:

    एससी-एसटी आरक्षण पर बिफरीं मायावती, बीजेपी-कांग्रेस-सपा सबको लपेटा

    Sat Aug 10 , 2024
    लखनऊः एससी-एसटी में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि बाकी दल जो चुप हैं, उन्हें इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी अभी संविधान या आरक्षण की बात नहीं कर रही है. प्रधानमंत्री की तरफ से आश्वासन आए हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved