• img-fluid

    हाजी अली दरगाह पहुंचे अक्षय कुमार, दान किए 1.21 करोड़

  • August 08, 2024


    मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भले ही बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स (Actors) में से एक हैं, लेकिन वह दान (Donation) भी बहुत करते हैं। वह ना सिर्फ जरूरतमंद लोगों के लिए बल्कि देश (Country) में भी जब आपदा आती है तो मदद जरूर करते हैं। अब हाल ही में अक्षय, मुंबई के हाजी अली दरगाह (Haji Ali Dargah) पहुंचे (reached) जहां की उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान दरगाह के रेनोवेशन काम के लिए करोड़ (donated 1.21 crores) रुपये दिए हैं।


    1 करोड़ 21 लाख किए दान
    हाजी अली दरगाह के एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिसर ने बताया कि अक्षय ने जिम्मेदारी ली है कि वह इसके काम के एक हिस्से के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपये डोनेट कर रहे हैं। हम उनके दिवंगत पैरेंट्स की आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं जिनकी औलाद इतनी अच्छी है। वह हमारेदेश की इतनी चिंता करते हैं।

    पहले किया था लंगर
    बता दें कि इससे पहले अक्षय मुंबई की सड़कों पर लंगर करते हुए दिखे। वह सड़क पर मौजूद लोगों को खाना देते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने मास्क से अपना चेहरा छिपाया हुआ है। फैंस अक्षय के इस नेक काम पर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

    प्रोफेशनल लाइफ
    अक्षय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म खेल खेल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क और फरदीन खान लीड रोल में है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। यह अक्षय की इस साल की तीसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियांऔर सरफिरा रिलीज हुई है जिसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।

    Share:

    भूकंप के जबरदस्त झटके से सहम गया जापान, 7.1 रही तीव्रता, सुनामी का भी अलर्ट

    Thu Aug 8 , 2024
    नई दिल्ली. जापान (Japan ) में भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल (richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी (magnitude 7.1) गई है. भूकंप के साथ ही सुनामी (tsunami) की चेतावनी भी जारी की गई है. भूकंप के ये झटके जापान के मियाजाकी इलाके में महसूस किए गए. जापान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved