• img-fluid

    मंत्री बना दूंगा… जेपी नड्डा के नाम से किया MLA योगेश पंडाग्रे को कॉल, एक गलती के कारण पहुंची पुलिस

  • August 08, 2024

    बैतूल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित देश के सभी विधायक और सांसदों (MLA and MP) को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इन दिनों कई बदमाश उन्हें ठगने (Cheat) की कोशिश में लगे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले (Betul District) से सामने आया है. उत्तर प्रदेश के करने वाले एक ठग ने खुद को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का पीए बताकर आमला के बीजेपी विधायक योगेश पंडाग्रे (Yogesh Pandagre) के साथ ठगी की कोशिश की. ठग ने विधायक योगेश पंडाग्रे को मंत्री बनाने का झांसा दिया.

    फिर सवा लाख रुपये की मांग की, लेकिन विधायक ने फौरन इसकी शिकायत पुलिस से की. फिर बैतूल पुलिस साइबर क्राइम शाखा की मदद से ठग को कानपुर से गिरफ्तार करके बैतूल लाई है. बैतूल की आमला विधानसभा के बीजेपी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के पास कुछ दिन पहले एक फोन आया. कॉलर ने खुद को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पीए बताया और विधायक को मंत्री बनाने का झांसा देकर सवा लाख रुपये की डिमांड की.


    विधायक पतासाजी कर रहे थे, लेकिन दूसरे दिन दोबारा उसी कॉलर ने फोन करके विधायक की बात जेपी नड्डा से ही करवा दी और इस बार भी यही कहा गया कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा, इसके लिए सवा लाख रुपये फौरन भेजें. ठग ने एक क्यूआर कोड भी विधायक के नंबर पर भेजा. इसके बाद विधायक को शक हुआ और उन्होंने भाजपा मुख्यालय सहित बैतूल पुलिस को इसकी सूचना दी. मालूम चला कि भाजपा मुख्यालय से ऐसे कोई कॉल नहीं किया जा रहा है.

    फिर विधायक पण्डागरे ने बैतूल जिले के मुलताई और घोड़ाडोंगरी विधानसभाओं के विधायकों से पूछा तो उन्होंने भी ऐसे कॉल आने की जानकारी दी. आम तौर पर साइबर फ्रॉड करने वाले अपना फोन बदलते रहते हैं या ठगी का प्रयास फेल होने पर फोन बंद कर लेते हैं, लेकिन ये ठग थोड़ा मूर्ख निकला और इसने अपना फोन चालू ही रखा जिससे ये आसानी से पकड़ा गया. बैतूल पुलिस टीम ठग के नंबर को ट्रैक करते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर पहुंची और यहां नीरज सिंह राठौर नाम का ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके बैतूल लाया गया है. नीरज सिंह उत्तर प्रदेश के ही जालौन का रहने वाला है.

    Share:

    चेक लगाते ही खटाक से खाते में आएगा पैसा! RBI करने जा रहा है पुख्‍ता इंतजाम

    Thu Aug 8 , 2024
    नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 6 अगस्‍त से शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक (Meeting) की समाप्ति के बाद आज रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved