• img-fluid

    MP: स्कूल के अंदर मृत पड़ी गाय, शिक्षक और छात्र बदबू से परेशान; चबूतरे पर लगा स्कूल

  • August 08, 2024

    दमोह। दमोह (Damoh) जिले के हटा ब्लॉक के पौंडी गांव (Paundi Village) के शासकीय प्राथमिक स्कूल (Government Primary School) में लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां, स्कूल में एक गाय का शव (Cow Carcass) पड़ा है, जिसकी बदबू (Bad Odour) से छात्र (Students) स्कूल में नही बैठ पा रहे हैं, ऐसे में शिक्षक (Teachers) को चबूतरे पर स्कूल लगाना पड़ा। सभी छात्रों को स्कूल परिसर के बीच ही एक चबूतरे पर बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल में दो दिन से गाय का शव पड़ा था, लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। जिससे बुधवार को यहां बैठना मुश्किल हो गया और स्कूल चबूतरे पर लगाना पड़ा।


    शिक्षक ने बताया कि गाय का शव बुरी तरह खराब हो गया, जिसे कोई उठाने के लिए तैयार नहीं है। मंगलवार तक स्कूल बंद रहे, जिससे छात्र तो स्कूल नहीं आए, लेकिन स्कूल आए शिक्षकों को बदबू के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। पंचायत कर्मियों को दो दिन से लगातार सूचना दे रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पंचायत सरपंच धीरज आदिवासी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गई सूचना के बाद गुरुवार को सफाई कर्मियों को भेजकर गाय के शव को हटाया गया है। सफाई के बाद बच्चे स्कूल के अंदर पहुंच गए हैं।

    मृत गाय की बदबू से परेशानी का मामला भले पहला हो, लेकिन स्कूल परिसर में बहुत गंदगी फैली हुई है। यह गंदगी छात्रों के लिए बीमारी का कारण बन सकती है। गांव का गंदा पानी स्कूल परिसर के अंदर से बहता है। जिसे साफ करने के लिए स्कूल प्रबंधन या पंचायत द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। हालांकि, इस लापरवाही पर भी सरपंच का कहना है कि जल्द ही सफाई कराई जाएगी।

    Share:

    UP : बीच सड़क पर भाई ने छोटी बहन का घोंट दिया गला, वीडियो बनते रहे लोग और किसी ने नहीं बचाई जान

    Thu Aug 8 , 2024
    मेरठ. उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ (Meerut) में एक भाई (Brother) ने अपनी नाबालिग बहन (younger sister) की गला दबाकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो अपनी पसंद के लड़के से शादी (Marriage) करना चाहती थी. ऐसा नहीं है कि आरोपी ने इस वारदात को घर में अंजाम दिया हो. उसने बीच सड़क पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved