नई दिल्ली (New Delhi) । बांग्लादेश संकट (Bangladesh Crisis) के मुद्दे पर बयान देने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) विवादों में आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने खुर्शीद को चेतावनी देते हुए कहा कि जब-जब किसी ने भारत में औरंगजेब बनने की कोशिश की, महाराणा प्रताप आए। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में कुछ नहीं बोल रही है। बता दें कि सलमान खुर्शीद ने कहा कि जो बांग्लादेश में हो रहा है वो भारत में भी हो सकता है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है इस देश का कि जो विपक्ष है वो वोट के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग की भूमिका निभा रहा है। आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, कांग्रेस ने मंगलवार को इस पर संसद में कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारे पर सबकुछ बोल रहे हैं। वे ये नहीं भूलें कि यह भारत है, गणतंत्र की जननी है।
इससे पहले सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि कश्मीर में सब सामान्य दिख रहा है। यहां भी सब सामान्य है। हम जीत का जश्न मना रहे हैं। जमीन पर सब सही दिखता है, लेकिन कई बार चीजें अलग होती हैं। बांग्लादेश में जो आज हो रहा है, वो यहां भी हो सकता है। बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर हिंसक हुए छात्रों के आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। सेना ने वहां की सरकार का तख्तापलट कर कमान अपने हाथों में ले ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved