कथारा (Kathara) । झारखंड (Jharkhand) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, दो भाइयों (two brothers) को एक ही लड़की (Girl) से प्यार (प्यार ) हो गया। इस बारे में जब एक भाई को पता चला तब उसने दूसरे की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मनीष कुमार दास (26) की दिनदहाड़े घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मर्डर केस का खुलासा किया है। हत्यारा और कोई नहीं बल्कि मनीष का अपना फुफेरा भाई था। यह गोमिया के कथारा ओपी क्षेत्र की घटना है।
आरोपी फुफेरे भाई की पहचान बिनोद रविदास (27) के रूप में की गई है। पुलिस ने बिनोद को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। पुलिस को बिनोद पर शक हुआ। उससे पूछताछ शुरू की गई। हालांकि शुरू में उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की परंतु अंतिम में सच्चाई कबूल कर ली।
एक ही लड़की से दो भाइयों को हो गया प्यार
बताया जाता है कि आरोपी का एक लड़की से 5-6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, शादी भी तय हो गई थी। परंतु इधर कुछ दिनों से युवती सही तरीके से बात नहीं कर रही थी। ऐसे में अपनी प्रेमिका का कॉल डिटेल्स निकलवाया तो मनीष से नजदीकी का पता चला। तब सोमवार को ही गोमिया जाकर नुकीला टकुआ लोहार बनवाया। वहीं ग्लब्स भी खरीदने के बाद घर आ गया। फिर दोपहर में बाइक से मां के साथ मामा घर झिरकी आ गया। फिर नए घर में मनीष को अकेला पाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद झाड़ी में फेंका चाकू
हत्या के बाद आरोपी बाइक से झिरकी की ओर भाग गया। उधर ही बांस झाड़ी के पास तालाब में हाथ-पैर धोने के बाद ऊपर पहना हुआ कपड़ा, गमछा व चाकू फेंक दिया। फिर बाइक से अपने घर आ गया। पुलिस ने टकुआ सहित तीन चाकू, खून के धब्बे लगे कपड़े व गमछा तथा प्रयुक्त बाइक संख्या जेएच0बीएम-9583 जब्त कर लिया।
युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी को ले कथारा चौक जाम
दिनदहाड़े घर में धारदार हथियार से हत्या के विरोध में गुस्साए परिजनों-ग्रामीणों ने मंगलवार को कथारा मुख्य चौक जाम कर दिया। बैनर-पोस्टर लिए हत्या में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। जाम से गोमिया-फुसरो मुख्य मार्ग से आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया, गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। कथारा ओपी पुलिस सहित गोमिया, बोकारो थर्मल व ललपनिया थाना तथा तेनुघाट व पेंक-नारायणपुर ओपी पुलिस पहुंची। कई घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया। परंतु इसके बाद सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में रखे शव को भी पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया गया।
सीओ ने भरोसा दिलाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ जांच पड़ताल जैसे आगे बढ़ेगी उस साक्ष्य के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर जांच के दौरान अन्य के शामिल होने के सबूत मिलेंगे तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved