डेस्क: लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान में एक जमर्नी सैलानी को लूटने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 पुलिसकर्मी भी हैं. पुलिस ने बताया कि जर्मनी के 27 वर्षीय बर्ग फ्लोरिन पिछले हफ्ते लाहौर हवाई अड्डे के पास डेरा डाले हुए थे. उनके पास दो हथियारबंद लोग आए और बंदूक दिखाकर उनका मोबाइल फोन, 5,50,000 पाकिस्तानी रुपये और कैमरा छीन लिया. इस बारे में बर्ग फ्लोरिन ने लाहौर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.
फ्लोरिन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी साइकिल पर पाकिस्तान का दौरा कर रहा था. 3 अगस्त की रात उसने सड़क के पास अपना तंबू लगाया था. रात में कुछ लोग उसके पास आए और उसके साथ लूटपाट और मारपीट की. लाहौर के पुलिस प्रमुख बिलाल सिद्दीकी काम्याना ने बताया कि पुलिस ने जर्मन नागरिक को लूटने में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि इस लूटपाट में और भी लोग शामिल हैं. जब उन्होंने गिरफ्तार किया गया तो उनमें 4 पुलिसवाले थे.
पाकिस्तान के हालात किसी से छिपे नहीं है. खुद नेता भी वहां के सिस्टम से परेशान हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने दावा किया कि पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के आदेश पर पूर्व प्रधानमंत्री को जेल में घटिया खाना दिया जा रहा है, जिससे उनकी तबीयत खराब हो रही है, और उनकी तत्काल मेडिकल जांच की मांग की. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने बीते सोमवार को ‘काला दिवस’ मनाया क्योंकि इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा दर्ज 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी का एक साल पूरा हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved