सीहोर: जिले की भैरुंदा पुलिस (Bhairunda Police) ने लुटेरी दुल्हन (Looteri Dulhan) गैंग का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन और उसके मुख्य साथी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. जिले के भैरुन्दा थाने अंतर्गत ग्राम हॉलियाखेड़ी निवासी विपिन पंडित ने पुलिस को आवेदन पत्र देकर बताया कि उसका विवाह उधम सिंह निवासी छिदगांव मोजी के माध्यम से रामसिंह निवासी इंदौर की पुत्री सपना शर्मा से दिनांक 26 अप्रैल 2024 को देवास के लक्ष्मीनाराय़ण मंदिर में हुआ था. शादी के पूर्व ही सपना और उसके पिता ने करीब 15 हजार रुपए कपड़े के लिए ले लिए थे और मंडप के दिन भी बहाना बनाकर 50 हजार रूपए ओर ले लिए थे.
शादी के बाद सपना ने बताया कि उसके पिता बहुत गरीब और मां बहुत बीमार हैं, इलाज के लिए 1 लाख रूपए चाहिए और शादी के चार दिन बाद सपना को लेने आए पिता को 90 हजार रूपए नकद दिलवा दिये और रामसिंह रूपए लेकर सपना शर्मा को अपने साथ लेकर इंदौर चला गया. इस बीच इस बेमेल विवाह में यू टर्न तब आया जबकि दूल्हे विपिन पंडित द्वारा अपनी पत्नी सपना व ससुर रामसिंह से सम्पर्क करने पर वे लोग विपिन को गुमराह करते रहे और वापस आने की बात पर आज कल करने लगे.
इस बीच जब दूल्हे विपिन ने शादी के मध्यस्थ उधम सिंह से सम्पर्क किया. आखिरकार जब उसने बिचौलिए पर दबाब बनाया तो ज्ञात हुआ कि उसकी कथित पत्नी दरअसल इंदौर के एयरपोर्ट रोड के पास रहने वाली मुस्लिम समाज की शादी शुदा 32 साल की शाजिया है. शाजिया के पति का नाम मुस्ताक हाशमी है . उसने अपना नाम बदलकर सपना शर्मा रखकर कूट परीक्षण से दस्तावेज बनवाकर यह ठगी करने शादी की.
बिचौलिया रामसिहं पंवार निवासी किसान मोहल्ला भैरुंदा हाल बडनगर जिला उज्जैन एवं उधम सिहं यदुवंशी निवासी छिदगाँव मोजी ने मिलकर एक गिरोह बनाकर उसकी झूठी शादी करवाकर उससे धोखाधड़ी कर करीब 1 लाख 65 हजार रुपये व शादी में सपना को दिये गहने कुल कीमती 2 लाख से अधिक लेकर फरार हो गए हैं. इस पूरे संदेहास्पद घटनाक्रम की सिलसिलेबार कड़ियाँ जोड़ने थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी ने एक विशेष टीम गठित की. विवेचना के दौरान आरोपी रामसिंह पंवार व सपना शर्मा उर्फ शाजिया को गिरफ्तार कर शाजिया के पास से शादी में दिए गहने जप्त किये गए व आरोपीगणों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved