खंडवा (Khandwa)। जिला शिक्षा विभाग (District Education Department) खंडवा के द्वारा नौ निजी स्कूलों (nine private schools) से फीस वृद्धि (Fee increase) की जानकारी मांगी गई थी। वहीं, जानकारी में नौ निजी स्कूलों में नियम विरुद्ध 10 प्रतिशत से अधिक की फीस वृद्धि (Fee increase) पाई गई थी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक जांच समिति का गठन किया था।
बता दें कि जांच समिति ने अपनी जांच में पाया था कि इन नौ स्कूलों में नियम विरुद्ध अधिक फीस वृद्धि की गई है। उसके बाद इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किए गए थे। यही नहीं जांच के बाद निजी स्कूलों से उनका जवाब भी मांगा गया था। लेकिन उनके द्वारा दिए गए जवाब से जांच समिति के संतुष्ट न होने पर उनके खिलाफ इस तरह की बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
इन निजी स्कूलों पर गिरी गाज
– पैरामाउंट पब्लिक स्कूल, ग्राम कालमुखी, खंडवा
– संत लक्ष्मण चैतन्य एकेडमी, ग्राम नहाल्दा, खंडवा
– अनुदान प्राप्त जनता हाईस्कूल, खंडवा
-हॉली स्प्रीट कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
– सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, ग्राम कोटवाड़ा, खंडवा
– सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
– श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता उमावि, खंडवा
– गायत्री विद्या मंदिर, ग्राम बमनगांव आखई, खंडवा
– सोफिया कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved